मनमीत गुप्ता/अयोध्या: रामलला के लिए भक्तों की आस्था देखते ही बनती है. इसी क्रम में फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात कर उन्हें रामलला के लिए बनाए गए खादी के वस्त्र दिखाए. सीएम को वस्त्र बहुत पसंद आए और उन्होंने इनकी खूब तारीफ भी की. इसके बाद मनीष त्रिपाठी वस्त्र लेकर अयोध्या पहुंचे...
फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी रामलला के लिए खादी के वस्त्र लेकर रामनगरी पहुंचे.
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर वे खादी के वस्त्र लेकर रामलला के पास गए.
मनीष त्रिपाठी ने कहा कि अगर रामलला ये वस्त्र धारण करेंगे तो खादी को बढ़ावा मिलेगा.
उनका मानना है कि इससे खादी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.
भगवान को 7 दिनों के लिए 7 वस्त्र भेंट किए गए हैं.
आज बसंत पंचमी के दिन रामलला ने धारण किए पीले रंग के खादी वस्त्र