प्रयागराज: सपा नेता पर हुए जानलेवा हमले की क्राइम ब्रांच करेगी जांच, पुनीत पांडेय ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
कुछ दिन पहले ब्लॉक प्रमुख पुनीत पांडेय के पैर छूकर आशीर्वाद लेने के बहाने एक शख्स ने फायरिंग करने का प्रयास किया. लेकिन पहले से सतर्क सपा नेता की सूझबूझ से जान बच गई.
मो. गुफरान/प्रयागराज: सपा नेता पुनीत पांडेय पर हुए जानलेवा हमले की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी. प्रयागराज पुलिस ने सोमवार को केस क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया. दरअसल, कुछ दिन पहले ब्लॉक प्रमुख पुनीत पांडेय के पैर छूकर आशीर्वाद लेने के बहाने एक शख्स ने फायरिंग करने का प्रयास किया. लेकिन पहले से सतर्क सपा नेता की सूझबूझ से जान बच गई.
ये भी पढ़ें: अजब घोटाले की गजब कहानी: सचिवालय में दफ्तर बनाया, खुद फर्जी IAS बना और फर्जी टेंडर के नाम पर वसूले करोड़ों
ब्लॉक प्रमुख ने की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग
ब्लॉक प्रमुख पुनीत पांडेय ने इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई है. पीड़ित के मुताबिक किसी से कोई रंजिश नहीं है, ऐसे में साजिश सियासी या फिर व्यापारिक हो सकती है. ब्लॉक प्रमुख ने आज सपा के कई नेताओं के साथ SSP से मुलाकात कर सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने लोटन राम निषाद पर की कार्रवाई, कुछ दिन पहले भगवान राम के अस्तित्व पर उठाए थे सवाल
पैर छूने के बहाने गोली मारने की कोशिश
वारदात प्रयागराज से करीब 65 किलोमीटर दूर जंघई कस्बे पर हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. यहां प्रतापपुर के ब्लॉक प्रमुख पुनीत पांडेय 22 अगस्त की शाम फॉर्म हाउस पर अपने मैनेजर और एक अन्य सहयोगी के साथ बैठे हुए थे. तभी 2 लोग आए जिसमें से एक पैर छूने के लिए नीचे झुका और कमर से पिस्टल निकालने का प्रयास किया. इस दौरान पुनीत पांडेय ने उनकी मंशा को भांप कर पिस्टल छीन ली. लेकिन तब तक उसने दूसरा तमंचा निकल लिया और हमले की कोशिश की, हालांकि पुनीत और साथ में मौजूद लोगों के ललकारने पर दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए.
WATCH LIVE TV: