चुनावी रंजिश में दबंगों ने की महिला BDC सदस्य के जेठ की पीट-पीट कर हत्या, केस दर्ज
इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. यूपी के नए DGP की तैनाती के बाद बहराइच में ये पहला चुनावी मर्डर कांड सामने आया है.
राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से चुनावी रंजिश के चलते एक मर्डर की खबर सामने आई है. आरोप है कि कुछ दबंग, महिला BDC सदस्य का अपहरण करने के लिए देर रात उसके घर पर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी हथियारों से लैस थे. ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी के पति समेत कई अज्ञात दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
महिला BDC सदस्य के जेठ मायाराम की हत्या
दबंगों ने महिला BDC सदस्य के जेठ मायाराम की बंदूक के कुंदे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. यूपी के नए DGP की तैनाती के बाद बहराइच में ये पहला चुनावी मर्डर कांड सामने आया है.
यहां की है पूरी घटना
ये पूरी वारदात, थाना खैरीघाट के ग्राम दीनापुरवा की है. यहा की निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य यदुराई देवी, पत्नी सुंदर लाल के घर पर ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार के पति सुधीर यज्ञसैनी अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचकर मायाराम के साथ मारपीट की, जिससे मायाराम की मौके पर मौत हो गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों के तहरीरी पर 04 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
‘बाल मिठाई’ को देखकर मुंह में आ जाता है पानी, अंग्रेज भी करते थे पसंद, जानिए इसका इतिहास!
WATCH LIVE TV