Amethi News: खेती की जमीन, घर, लाखों की मदद… अमेठी हत्याकांड के पीड़ितों के लिए योगी सरकार का ऐलान
CM Yogi Adityanath Met Amethi Massacre Victims: अमेठी मर्डर केस के पीड़ित दलित परिवार की मदद के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोई कसर नहीं छोड़ा है. पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और अब उस ओर कदम भी बढ़ाने लगे हैं.
Amethi Teacer Murder case: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार के सदस्यों की मदद का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. अमेठी में हुए हत्याकांड को लेकर सीएम योगी की सरकार ने एक फैसला किया है. दरअसल, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पीड़ित के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न के मुआवजे के तौर पर 33 लाख की मदद भी सरकार द्वारा देने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक घर और 1.1 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि का पट्टा भी सरकार पीड़ित परिवार के परिजनों को (CM Yogi Adityanath Met Amethi Massacre Victims) देगी.
CM योगी ने ‘X’ पर दी जानकारी
बता दें कि शनिवार को सीएम योगी ने पीड़ित परिजनों की हरसंभव मदद की बात कही थी जिसके बारे में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एकाउंट के माध्यम से दी थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सरकारी आवास पर शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था-‘आज लखनऊ सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की मौजूदगी में अमेठी जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की. यूपी सरकार पूरी संवेदना व प्रतिबद्धता से शोक संतप्त परिजनों के साथ है. सीएम योगी ने अपने पोस्ट में कहा कि आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.’
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी चंदन
चंदन वर्मा ने सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और उनकी बेटियों की हत्या कर दी. बीते 3 अक्टूबर को सभी गोली मारकर हत्या करने के बाद हड़कंप मच गया. मामले के आरोपी चंदन को पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली भागते समय नोएडा के जेवर टोल से धर दबोचा. गिरफ्तार होने के बाद चंदन नें पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया.
और पढ़ें- Gonda News: गोंडा में साढ़ू ने की कर दी साढ़ू की हत्या, कारण जान बाद सबके उड़े होश