Pilibhit news: पीलीभीत बीसलपुर कोतवली क्षेत्र में तीन दिन की नवजात बच्ची के चोरी का मामला सामने आया है. गांव गोवलपतीपुरा निवासी अजय ने बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी तीन दिन की पुत्री को रात को सोते समय कोई उठाकर ले गया था. पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. जांच में पुलिस ने पाया कि नवजात को उसकी रिश्ते की दादी (पिता की सगी बुआ) ने चोरी किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोवल पतिपुरा से चोरी हुई तीन दिन की नवजात बच्ची को गांव पटनिया में एक घर से बरामद कर लिया गया है. नवजात को उसकी रिश्ते की दादी (पिता की सगी बुआ) नन्ही देवी ने चोरी किया था. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. जब नन्ही देवी के साथ पुलिस सख्ती से पेश आई तो नन्ही देवी ने सब कुछ सच-सच उगल दिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि घर की एक तरफ की दीवार काफी छोटी है. रात में वहीं से अंदर घुसकर नवजात को चुरा ले गई.


इंस्पेक्टर अशोक पाल ने बताया कि गोवलपतीपुरा में ही रहने वाली अजय की बुआ नन्ही देवी ने 22 दिसंबर की रात में नवजात चोरी किया था. नवजात को रात में ही क्षेत्र के गांव पटनिया में एक घर में पहुंचा दिया गया था. इसके बाद नन्ही देवी अपने गांव लौट आई थी. इससे किसी को उस पर शक नहीं हुआ. इसके बाद अजय के घर में आकर दुख जताने लगी.


यह भी पढ़े-  Covid Update: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर यूपी में अलर्ट, इन्हें कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य