Crime News: इटावा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, लूट का लाखों का सामान बरामद
Etawah News: यूपी के इटावा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई , जिसमें 1 बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया और 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा गया टेम्पो और मोबाइल बरामद किया हैं.
UP News: उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना सिविल लाइन इलाके के इटावा सफ़ारी पार्क के पास पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हो गई. दरअसल यह मामला 6 फरवरी को एक टेम्पो चालक के साथ मारपीट करके टेम्पो लूटने का मामला संज्ञान में पुलिस के सामने आया था. फिर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.
चौकिंग दौरान हुई मुठभेड़
पुलिस आज चेकिंग कर रही थी उसी दौरान सूचना मिली कि एक टेम्पो जो कि लुहन्ना चौराहे से इटावा सफ़ारी की तरफ जा रहा है तभी पुलिस ने टेम्पो को रोकने का इशारा किया तो टेम्पो चालक ने पुलिस पर हवाई फायरिंग कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में 1 बदमाश जीवाराम के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया जबकि 4 अन्य बदमाशों को निलेश, संदीप, मुकेश, नवनीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बदमाशों ने पुछताछ में बताया
पुलिस लाइन के पास से लूटे गए ऑटो, मोबाइल बरामद कर लिया है. इस पूरे मामले का इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिन इटावा में एक ऑटो लूटने की घटना सामने आई थी, इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई थी. तभी इटावा सफारी के पास में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई थी. बदमाशों ने पुछताछ में बताया कि वह अपने शौक को पूरा करने के लिए लूट-पाट की घटना को अंजाम देते थे.
पीड़ित टेंपो ड्राइवर ने बताया
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि यह लोग आकर हमारे टेंपो को बुक किया और रास्ते में चलते समय गले में मफलर डालकर हमको बेहोश कर दिया और मेरा टेंपो, मोबाइल लेकर फरार हो गए थे.