UP News: उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना सिविल लाइन इलाके के इटावा सफ़ारी पार्क के पास पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हो गई. दरअसल यह मामला 6 फरवरी को एक टेम्पो चालक के साथ मारपीट करके टेम्पो लूटने का मामला संज्ञान में पुलिस के सामने आया था. फिर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौकिंग दौरान हुई मुठभेड़
पुलिस आज चेकिंग कर रही थी उसी दौरान सूचना मिली कि एक टेम्पो जो कि लुहन्ना चौराहे से इटावा सफ़ारी की तरफ जा रहा है तभी पुलिस ने टेम्पो को रोकने का इशारा किया तो टेम्पो चालक ने पुलिस पर हवाई फायरिंग कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में 1 बदमाश जीवाराम के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया जबकि 4 अन्य बदमाशों को निलेश, संदीप, मुकेश, नवनीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


बदमाशों ने पुछताछ में बताया
पुलिस लाइन के पास से लूटे गए ऑटो, मोबाइल बरामद कर लिया है. इस पूरे मामले का इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिन इटावा में एक ऑटो लूटने की घटना सामने आई थी, इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई थी. तभी इटावा सफारी के पास में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई थी. बदमाशों ने पुछताछ में बताया कि वह अपने शौक को पूरा करने के लिए लूट-पाट की घटना को अंजाम देते थे.


पीड़ित टेंपो ड्राइवर ने बताया 
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि यह लोग आकर हमारे टेंपो को बुक किया और रास्ते में चलते समय गले में मफलर डालकर हमको बेहोश कर दिया और मेरा टेंपो, मोबाइल लेकर फरार हो गए थे. 


और पढ़े - बीजेपी में पाला बदलने वाले नेताओं की दावेदारी से मुश्किल में कई सांसद, लोकसभा चुनाव में कट सकता है टिकट


और पढ़े - कुएं की खुदाई में मिली शिव और हनुमान की प्राचीन मूर्तियां और शिलालेख, सहारनपुर का मामला ASI तक पहुंचा