Noida News: बिग बॉस विनर एल्विश यादव का जल्द जेल से बाहर आना मुश्किल है. उनके खिलाफ यूट्यूबर को बुरी तरह पीटने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इससे पहले नोएडा पुलिस उसे सांपों का जहर इस्तेमाल करने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 विधिक कार्रवाई 


साक्ष्यों के आधार पर एल्विश यादव को जेल भेजा जा चुका है. वहीं मामले में गहनता से विवेचना की जा रही है. पुलिस के द्वारा पूरी वीडियो फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है. साक्ष्यों के आधार पर एल्विश यादव पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.


 सांपों के जहर के मामले में गिरफ्तार 


रेव पार्टी में सांपों के जहर  के इस्तेमाल के मामले में  नोएडा पुलिस रविवार को  एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था. वहीं गुरुग्राम  के एक मॉल की दुकान में यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ मारपीट के मामले मे पुलिस एल्विश यादव का पेशी वारंट हासिल करेगी.


उन्होंने बताया कि भले ही नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन एल्विश के अधिवक्ता द्वारा गुरुग्राम पुलिस को  कोई जानकारी नहीं दी गई है. सेक्टर 53 पुलिस थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि एल्विश को सोमवार को मारपीट मामले में पेश होने का नोटिस दिया गया.


आठ मार्च को एल्विश यादव का वीडियो


रियलिटी शो  बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और सागर ठाकुर के बीच विवाद काफी बड़ा था. आठ मार्च को एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वह अपने कुछ साथियों के साथ सागर ठाकुर को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी मामले में  पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था.


यह भी पढ़ें- Lucknow News: दहेज में कार नहीं मिली तो पत्नी को उतारा मौत के घाट, परिजनों ने लगाए आरोप


यह भी पढ़े- सपा विधायक इरफान सोलंकी की किस्मत का फैसला आज, सजा हुई तो जाएगी विधायकी