प्रमोद शर्मा/ अलीगढ़: अलीगढ़ के एक नामी होटल में नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि शर्मा इन होटल में बहला फुसला कर वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित लड़की के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने लड़की को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होटल मालिक सहित दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस केस की जांच पड़ताल में जुटी है. यह घटना बन्ना देवी थाना इलाके की सारसौल चौराहे की है.


सीओ राकेश कुमार सिसोदिया ने कहा, होटल स्टाफ की मदद से होटल में संबंध बनाए जाने एवं गलत कार्य करने के संदर्भ में सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर होटल स्टाफ के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है