Shravasti Road Accident: श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, टेंपो और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत
Shravasti Road Accident: इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे के पास नेशनल हाइवे 730 पर यात्रियों से भरी टेंपो को सामने से आ रही जायलो कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था.
Shravasti Road Accident: श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा हो गया. टेंपो और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया गया कि इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर के पास तेज रफ्तार जायलो कार और टेंपो में टक्कर हो गई. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे के पास नेशनल हाइवे 730 पर यात्रियों से भरी टेंपो को सामने से आ रही जायलो कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद टेंपों में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. टक्कर के बाद टेंपो सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई. हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.
सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान
उन्होंने बताया कि पांच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों वाहनों में फंसे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने चार एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया. पुलिस शवों की पहचान कराने में जुट गई है. मरने वालों में श्रावस्ती और बस्ती जिले के बताए जा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्रावस्ती सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचा कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.