Mau Clash News: बाइक से टक्कर, फिर बवाल...उपद्रवियों ने अस्पताल पर किया पथराव, पुलिस को भी नहीं छोड़ा
Mau Clash News: मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक की टक्कर के बाद बवाल मच गया. टक्कर के बाद पहले चाकूबाजी हुई फिर उपद्रवियों ने पथराव किया. जब सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तब भी उपद्रवी शांत नहीं हुए इस पथराव में सीओ कोतवाल भी घायल हो गए. हालांकि, लाठीचार्ज कर पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया. पढ़िए पूरा मामला
Mau Clash News: मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के मधुबन मोड़ पर शुक्रवार की रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया और चाकूबाजी शुरू हो गई. चाकूबाजी में दो युवकों के घायल होने की खबर है. इसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर पथराव हुआ. जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली. आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. शांति बहाली के लिए पहुंचे सीओ कोतवाल भी भीड़ की तरफ से किए जा रहे पथराव में घायल हो गए हैं. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद माहौल को शांत कराया गया.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, बैशवाड़ा निवासी शोएब, दानिश और नौ वर्षीय सलमान बाइक से बड़ागांव की ओर से आ रहे थे. तभी मधुबन मोड़ पर सुक्खू राजभर की बाइक से उनकी टक्कर हो गई. फिर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. इसके बाद हाथापाई होने लगी. इस बीच बैशवाड़ा के युवकों ने सुक्खू पर चाकू से हमला कर दिया. इस बीच छीना छपटी में दानिश की दो अंगुलियां कट गई और शोएब को भी चोट लगी. उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने सुक्खू, सोएब और दानिश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां इन सबका इलाज चल ही रहा था कि बड़ागांव राजभर बस्ती के युवकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पथराव शुरू कर दिया.
दरवाजे व शीशे क्षतिग्रस्त
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुए पथराव में स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे और शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पुलिस ने जैसे ही यह माहौल देखा उसने मोर्चा संभाल लिया और पुलिस ने लाठीचार्ज कर वहां से उपद्रवियों को भगाया. इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री और क्षेत्राधिकारी गणेशदत्त मिश्र के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए बड़ागांव में फोर्स लगाई गई. पथराव में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, सीओ कोतवाल भी घायल हुए हैं. फिलहाल, पुलिस उपद्रवियों को पकड़ने में जुट गई है.
यह भी देखें: Mau Video: पहले चाकूबाजी फिर पथराव...पुलिस को भी नहीं छोड़ा, दो बाइक की टक्कर के बाद 'महाभारत'