Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां शातिर बदमाशों ने एक हाईक्लास अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी मचा दी. इन बदमाशों ने पहले से ही रेकी की थी और उन फ्लैटों को चुना. जहां रहने वाले लोग शादियों में गए हुए थे. योजनाबद्ध तरीके से उन्होंने एक साथ सात फ्लैटों में घुसकर करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का माल चुरा लिया. इस घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वालों में गुस्सा फैल गया है. खासकर पुलिस के प्रति उनका आक्रोश बढ़ गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीसीटीवी फुटेज आया सामने
यह मामला अब अधिकारियों तक पहुंच चुका है और चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में चेहरा ढके हुए बदमाश फ्लैट्स में घुसते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की हैं. डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की. पुलिस ने आसपास के कई पुराने अपराधियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.


क्या है मामला
पूरा मामला यमुनापार के नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित धनुआ मामा भांजा इलाके में रुद्रा अपार्टमेंट का बताया जा रहा है. जहां के टावर 2 और 3 में कुल 7 फ्लैटों में चोरी की घटना हुई है. टावर 3 के फ्लैट नंबर 2B में रहने वाले अभिषेक केशरवानी, जो प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं. अपनी पत्नी और मां के साथ कौशांबी के एक निमंत्रण में गए हुए थे. मंगलवार सुबह जब वे लौटे, तो उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ पाया. साथ ही उनके आसपास के तीन फ्लैटों के ताले भी टूटे हुए थे और उन फ्लैटों में भी चोरी की वारदात हुई थी. हालांकि, अन्य फ्लैट के मालिक अभी तक वापस नहीं आए हैं. 


पांच बदमाशों के शामिल होने की संभावना
इसी प्रकार टावर 2 में रहने वाले पुष्पराज केशरवानी के फ्लैट का ताला भी टूटा हुआ था. उनके आसपास के दो फ्लैटों के ताले भी टूटे हुए थे. अभिषेक के घर से तीन लाख रुपये, 15 से 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान चुराए गए हैं. इस अपार्टमेंट में दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे. लेकिन उन्हें किसी भी तरह की चोरी का एहसास नहीं हुआ. अपार्टमेंट में कुल तीन टावर हैं. जहां हर टावर में 40-40 फ्लैट हैं. चोर पीछे की बाउंड्रीवाल कूदकर अंदर घुसे थे. इस वारदात में पांच बदमाशों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.


और पढ़ें - मेरठ में बहन छेड़ने पर मर्डर, संतकबीरनगर में लव मैरिज पर ससुर ने मारी प्रेमी को गोली


और पढ़ें - सीएम योगी के सचिव बनकर लगाते थे चूना, पुलिस ने दबोचे यूपी के 'हाईप्रोफाइल' ठग


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!