Baba Siddiqui Murder Case Latest Updates: मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में UP STF और मुंबई क्राइम ब्रांच का ऑपरेशन सफल हो गया है. इस ऑपरेशन के अंदर बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मेन शूटर बहराइच से दबोच लिया है. जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुख्य शूटर अपने चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पकड़े गए 5 लोगों का विवरण
यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच के द्वारा पकड़े गए आरोपियों का विवरण इस प्रकार है. 
1. शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा पुत्र बाल किशन गौतम निवासी ग्राम गण्डारा, थाना कैसरगंज, जनपद बहराईच. (मुख्य शूटर)
2. अनुराग कश्यप पुत्र राधे राम कश्यप निवासी ग्राम गण्डारा, थाना कैसरगंज, जनपद बहराईच. (शूटर धर्मराज कश्यप का भाई व आश्रयदाता)
3. ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम गण्डारा, थाना कैसरगंज, जनपद बहराईच. (आश्रयदाता/मददगार)
4. आकाश श्रीवास्तव पुत्र बृज कुमार निवासी ग्राम गण्डारा, थाना कैसरगंज, जनपद बहराईच. (आश्रयदाता/मददगार)
5. अखिलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम गण्डारा, थाना कैसरगंज, जनपद बहराईच. (आश्रयदाता/मददगार)


कहां से किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शिव कुमार गौतम और उसके साथियों को हाराबहसरी नहर पुलिया थाना क्षेत्र नानपारा, बहराईच से 10 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे गिरफ्तार किया है. 


12 अक्टूबर को हुई थी हत्या
आपको बता दें कि तारीख 12-10-2024 को रात 9 बजकर 30 मिनट के आसपास थाणे में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री व फिल्म अभिनेता सलमान खान के करीबी दोस्त जियाउद्दीन अब्दुल रहीम सिद्दीकी उर्फ बाबा सिद्दीकी की हत्या की दी गई थी. तीन अज्ञात शूटरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके विधायक पुत्र जीषान सिद्दीकी के खेरनगर में मौजूद ऑफिस के बाहर की थी. पुलिस नवे कार्रवाई करते हुए दो शूटर धर्मराज कश्यप व गुरमेल सिंह को मौके से ही गिरफ्तार किए गए थे. लेकिन पुलिस को चकमा देते हुए मुख्य शूटर शिव कुमार वहां से भाग निकला था. 


लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर हुई हत्या
पुलिस द्वारा मौके पर से गिरफ्तार किए गए शूटरों ने बताया था कि हत्या जेल में बन्द कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर की गई थी. इस पूरे हत्याकांड के हैण्डलर्स महाराष्ट्र निवासी शुभम लोनकर व जालन्धर निवासी मो0 यासीन अख्तर थे. इन दोनों ने ही शूटर्स को बंदूक और बाबा सिद्दीकी की लोकेशन बताई थी. 


वीडियो देखें - UP STF का बड़ा एक्शन, बहराइच से पकड़ा गया बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपी


वीडियो देखें - 'दिल्ली जाने की कहकर निकला था...', बाबा सिद्दीकी के हत्यारे की मां का Video आया सामने


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!