Lucknow News: सीएम योगी के सचिव बनकर लगाते थे चूना, पुलिस ने दबोचे यूपी के `हाईप्रोफाइल` ठग
UP Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से यूपी एसटीएफ की टीम ने दो शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं. दोनों आरोपियों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. पढ़िए पूरी खबर ...
Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से यूपी एसटीएफ की टीम ने दो शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं. दोनों आरोपियों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. जानकारी के अनुसार दोनों ठग मुख्यमंत्री के नाम पर जालसाजी करते थे. आपको बता दें कि दोनों आरोपी पीड़ितों के सामने खुद को मुख्यमंत्री का सचिव और संयुक्त सचिव बताया करते थे. दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूपी एसटीएफ ने प्रदीप दुबे निवासी जौनपुर और मान सिंह निवासी दुब्बगा, लखनऊ को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे. यूपी एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को गऊ घाट इलाके थाना ठाकुरगंज क्षेत्र से की गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से एक कार आधार कार्ड. मोबाइल व अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद हुए हैं.
और पढ़ें - बाबा सिद्दीकी का बेटा भी निशाने पर था... मर्डर के बाद कैसे कहां थी भागने की प्लानिंग
और पढ़ें - तेज स्पीड के लिए टोकना छात्र के लिए बना जानलेवा, ड्राइवर हत्या कर फरार
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!