बाबा सिद्दीकी का बेटा भी निशाने पर था..मर्डर के बाद कैसे कहां थी भागने की प्लानिंग, शूटरों का खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2510646

बाबा सिद्दीकी का बेटा भी निशाने पर था..मर्डर के बाद कैसे कहां थी भागने की प्लानिंग, शूटरों का खुलासा

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी आरोपी शिवा ने एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने कई राज उगले हैं. बताया कि उसे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को मारने की भी सुपारी दी गई थी.

Baba Siddiqui Murder Case

Baba Siddiqui Murder Case Latest Updates: मुंबई के चर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मुख्य आरोपी आरोपी शिवा गिरफ्तार हो चुका है. एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने कई राज उगले हैं. आरोपी ने कबूला कि उसने ही बाबा सिद्दीकी पर ऑस्ट्रेलिया निर्मित पिस्टल से 6 राउंड फायरिंग की थी. जिसमें तीन गोलियां सिद्दीकी को लगी थीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही निकलकर सामने आया था. आरोपी ने यह भी बताया कि उसे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को मारने की सुपारी दी गई थी.

बहराइच से एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार
एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच टीम ने रविवार को बहराइच से मुख्य आरोपी शिवा और उससे चार साथियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में शिवा ने बताया कि उसने इस मर्डर केस को अंजाम देने से पहले कभी गोली नहीं चलाई थी. हत्या को अंजाम देने के बाद वह टी-शर्ट बदलकर मौके पर दोबारा गया और पुलिस की गतिविधियों को देखा. वह इंस्टाग्राम के जरिए अपने साथियों से संपर्क करता था. 

लॉरेंस गैंग का निर्देश
शिवा के मुताबिक उसको नेपाल के शमशेरगंज पहुंचने के लिए कहा था. कहा कि लॉरेंस गैंग के सदस्तय छिपने के लिए इसी ठिकाने पर आते हैं. आरोपी ने बताया कि लॉरेंस के भाई अनमोल ने उससे कहा कि इस बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बाद उसका नाम बढ़ जाएगा और मुंबई में भी अच्छी वसूली होगी. उसे आगे और काम दिलाने का भरोसा दिलाया गया. पूछताछ में आरोपी के चौंकाने वाले खुलासों को सुनकर पुलिस भी हैरान है.

बीते 12 अक्टूबर को हुई थी हत्या
बता दें कि 12 अक्टूबर रात 9 बजकर 30 मिनट के आसपास थाणे में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की दी गई थी. तीन अज्ञात शूटरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके विधायक पुत्र जीशान सिद्दीकी के खेरनगर में मौजूद ऑफिस के बाहर की थी. पुलिस नवे कार्रवाई करते हुए दो शूटर धर्मराज कश्यप व गुरमेल सिंह को मौके से ही गिरफ्तार किए गए थे. लेकिन पुलिस को चकमा देते हुए मुख्य शूटर शिव कुमार वहां से भाग निकला था.

Etawah News: एक ही परिवार के चार सदस्यों के मिले शव, शक के घेरे में सर्राफा कारोबारी

तेज स्पीड के लिए टोकना छात्र के लिए बना जानलेवा, ड्राइवर हत्या कर फरार

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Crime News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

 

 

Trending news