Dehradun News: उत्तराखंड में बनेगी सबसे लंबी रेलवे सुरंग! देहरादून से एक घंटे में पहुंचेंगे टिहरी
Dehradun Hindi News: देहरादून से नई टिहरी के बीच प्रस्तावित टनल योजना में सड़क के साथ-साथ रेल लाइन भी बिछाने की तैयारी है. जिससे यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून से नई टिहरी के बीच प्रस्तावित टनल योजना के तहत अब सड़क के साथ-साथ रेल लाइन बिछाने पर भी काम हो रहा है. इस प्रोजेक्ट पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और रेलवे विकास निगम के बीच चर्चा प्रारंभिक स्तर पर हो चुकी है.
28 किमी लंबी टनल बनाने का निर्णय
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने देहरादून के रानीपोखरी से टिहरी झील के नजदीक कोटी कॉलोनी तक 28 किलोमीटर लंबी टनल बनाने का सर्वे करवाने का निर्णय लिया था. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस योजना पर कार्यवाही शुरू कर दी है. और अब इस टनल में रेलवे लाइन जोड़ने पर भी विचार किया जा रहा है.
हाल ही में सड़क परिवहन मंत्रालय और रेलवे विकास निगम के बीच इस परियोजना को मिलकर बनाने पर सैद्धांतिक सहमति भी बनी है. सड़क और रेलवे दोनों के लिए अलग-अलग टनल बनाई जाएंगी और वे एक-दूसरे के लिए एग्जिट टनल के रूप में काम करेंगी. हालांकि अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है.
टनल से टिहरी में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
टनल बनने से टिहरी झील के पर्यटन में वृद्धि की संभावना है. एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार इस प्रोजेक्ट में लंबी टनल के साथ एलिवेटेड रोड भी शामिल होंगे. जिससे यात्रियों की यात्रा और अधिक सुगम होगी.
इसे भी पढे़: सैलानियों का गढ़वाल के 52 गढ़ों से कराया जाएगा परिचय, सरकार उठाएगी जीर्णोद्धार का जिम्मा
इसे भी पढे़: देवभूमि में ईको टूरिज्म का नया अध्याय, हाथी, बाघ देखने के रोमांच के साथ- साथ मिलेगा कुदरत के बीच सुकून