Dehradun news: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब यातायात पुलिस की पैनी नजर रहेगी. यातायात पुलिस ड्रोन के जरिए यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नजर रख रही है. राजधानी देहरादून पुलिस यातायात की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मेगा प्लान तैयार किया जा रहा है. यातायात पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से सड़क पर सभी वाहनों पर नजर रख रही है. सीसीटीवी कैमरो को कंट्रोल रूम द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है. शहर में ड्रोन की मदद से चालान किए जा रहे है. यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन न करें, बल्कि यातायात के सभी नियमों का पालन करें. पुलिस ने कहा कि ऑनलाइन चालान होने से यातायात में काफी सुधार आया है. राजधानी में अब ड्रोन के माध्यम से ऑनलाइन चलान किए जाते है. हालांकि ड्रोन की मदद से चालान करने में थोड़ी से परेशानी का सामना करना पड़ता है. ड्रोन से चालान करने में कैमरा फोकस की सबसे बड़ी समसस्या सामने आती है. यातायात पुलिस अधिकारियों के मुताबिक देहरादून में हुए इस प्रयोग में सफलता मिली है. ऐसे में प्रदेश के कुछ और शहरों में इसके इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है.


यह भी पढ़े- सिरफ‍िरे पति ने 11 सेकेंड में पत्नी पर कैंची से किए ताबड़तोड़ 19 वार, खून से हाथ रंगने का वीडियो वायरल