Rudrapur News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को किच्छा के खुरपिया फार्म पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन एम्स परियोजना का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक तिलक राज बेहड़, रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पुलिस ने मुख्यमंत्री के आगमन पर मार्च पास्ट सलामी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एम्स कब से बन रहा और कितनी लागत? 
इसकी स्थापना की प्रक्रिया 2023 में शुरू हुई थी. इसे किच्छा के पास सितारगंज रोड पर 200 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है. एम्स (AIIMS) किच्छा के निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 1,500 करोड़ रुपये है. एम्स के निर्माण से राज्य के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद है.


श्रमिकों से बातचीत और अनुभवों को जाना
निर्माण स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने कार्यरत श्रमिकों से बातचीत की और उनके अनुभवों को जाना. निर्माण कार्य की देखरेख कर रही एजेंसी ने मुख्यमंत्री को लेआउट के माध्यम से परिसर में होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी.


लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड को दो एम्स की सौगात से राज्य के लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाए और इसे तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए.


सीएम ने की श्रमिकों सराहना
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एम्स जैसी परियोजनाएं राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाएंगी और उत्तराखंड को एक चिकित्सा हब के रूप में विकसित करने में मदद करेंगी. उन्होंने श्रमिकों के काम की सराहना की और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. 


इसे भी पढे़: Uttarakhand News: मालगाड़ी को बेपटरी करने की साजिश से हड़कंप, रुड़की में रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर