गणेश रायल/ऋषिकेश : ऋषिकेश एम्स में डीन मेडिसन की परीक्षा दे रही छात्रा शालिनी मिश्रा को तिलक लगाना भारी पड़ गया. ऋषिकेश एम्स में परीक्षा के दौरान दिल्ली एम्स से आए एग्जामिनर एसएल यादव पर डॉ शालिनी ने तिलक लगाने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शालिनी मिश्रा का कहना है कि जब वह परीक्षा देने के लिए एग्जाम हॉल में बैठी हुई थी तो डॉक्टर एसएल यादव के द्वारा उनके तिलक लगाने को लेकर आपत्ति व्यक्त की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉक्टर यादव ने शालिनी मिश्रा को कहा कि क्या तिलक लगाने से तुम परीक्षा पास कर लोगी. शालिनी मिश्रा ने एम्स (AIIMS) सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत, एम्स ने कहा जांच की जाएगी.


 यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी की दो टूक, कांग्रेस को  UP में देंगे सिर्फ अमेठी और रायबरेली सीट


शालिनी मिश्रा का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले एग्जामिनर द्वारा उनको ठेस पहुंचाई गई हैं और अन्य चारों एग्जामिनर के सामने उनका मानसिक उत्पीड़न किया गया, जिससे वह काफी आहत हो गई. इस पूरे मामले में एम्स डीन ने जांच के आदेश दिए हैं. लड़की के आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल यह मुद्दा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.


Watch: 600 किलो गाय के घी से होगी रामलला की आरती, जोधपुर से अयोध्या पहुंचा शुद्ध देसी घी