Nepal Plane Crash News: नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को प्राइवेट नेपाली एयरलाइंस शौर्य एयरलाइंस का एक विमान टेकऑफ के तुरंत बाद ही हादसे का शिकार हो गया. पायलट समेत 19 यात्रियों वाला ये विमान लड़खड़ाते हुए रनवे से लड़ा और आग की लपटों में घिर गया. हादसे में सिर्फ पायलट मनीष रतन शाक्य की जान ही बच पाई, बाकी की मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष रतन शाक्य के लिंक्डइन प्रोफाइल (Nepal Plane Crash Pilot Manish Ratan Shakya Linked In Profile) के अनुसार, वो शौर्य एयरलाइंस के डायरेक्टर ऑफ फ्लाइट ऑपरेशंस के कैप्टन हैं. वो इस प्राइवेट एयरलाइन में एयरलाइन कैप्टन और चीफ ऑफ ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभालते हैं. 2014 से ही यानी 9 साल आठ महीने से वो ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके पहले वो सिमरिक एयरलाइंस में एयरलाइन पायलट रहे हैं. शाक्य ने स्कूली पढ़ाई सेंट जेवियर स्कूल और मसूरी के मॉडर्न स्कूल से की है.  उनके बारे में अन्य जानकारी इकट्ठा की जा रही है.


उड़ान भरने के तुरंत बाद हादसा
काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद इस विमान को नीचे की ओर गोता लगाते देखा गया और उसमें तुरंत ही आग लग गई. शायद फ्यूल टैंक में आग लगने से कुछ ही पलों में यह आग के गोलों में तब्दील हो गया. पायलट आगे की ओर होने के कारण बच पाया, लेकिन पीछे बैठे यात्री बदकिस्मत रहे और उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और सभी की मौत हो गई. 


पायलट का चल रहा इलाज
सौर्य एयरलाइंस के विमान के पायलट मनीष रतन शाक्य भी हादसे में घायल हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि विमान रनवे पर फिसला और उसमें आग लग गई. वीडियो फुटेज में प्लेन आग लगने से पहले तेजी से रनवे पर दौड़ता आगे बढ़ रहा था.


पोखरा जा रहा था विमान
हवाई अड्डे के प्रवक्ता सुभाष झा ने कहा कि काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान उड़ान भरने के दौरान रनवे पर गड़बड़ी से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि विमान में बैठे लोगों से कुछ टेक्निकल स्टाफ के थे. नेपाली मीडिया पोर्टल माईरिपब्लिका के अनुसार, विमान दुर्घटना के बाद हवाई अड्डा कुछ घंटों के लिए बंद रहा. इससे कई विदेशी और घरेलू उड़ानों पर असर पड़ा 


और भी पढ़ें


Nepal Plane Crash Video: उड़ान भरते ही लड़खड़ाया विमान आग का गोला बना, प्लेन क्रैश का भयावह वीडियो सामने