Ramnagar News: उत्तराखंड में एचआईवी संक्रमितों का बड़ा मामला सामने आया है. यहां रामनगर जिले में एक नाबालिग लड़की के शारीरिक संपर्क में आने के बाद 20 युवक भी एड्स से संक्रमित पाए गए हैं. यहीं नहीं. इनमें कई शादीशुदा मर्द थे, जिनकी बीवियां भी एचआईवी संक्रमित पाई गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किशोरी, जो नशे का सेवन करती है, उसे खुलेआम शहर की गलियों में देखा जा सकता है. बताया गया है कि उसके संपर्क में आने वाले कई नशेड़ी भी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से कई लोग शादीशुदा हैं.  उनके संपर्क में आने के बाद उनकी पत्नियां भी एचआईवी पॉजिटिव पाई गई हैं.


यह मामला तब सामने आया जब किशोरी के संपर्क में आए नशेड़ियों ने स्वास्थ्य में कमजोरी और अन्य शिकायतें महसूस कीं. जब उन्होंने अपना परीक्षण कराया तो उनकी एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत ने बताया कि रामनगर में पिछले तीन से चार साल में हर वर्ष लगभग 20 एचआईवी पॉजिटिव मामले सामने आते थे. लेकिन इस वर्ष अप्रैल से अब तक 19 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. यह मामला गंभीर है और इसकी जांच की जा रही है.


इसे भी पढे़: केदारनाथ धाम के कपाट कब बंद होंगे, चारों धाम के द्वार बंद होने की तारीख हुई घोषित


 


इसे भी पढे़: Kashipur News: बीजेपी नेता ने अपनी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, दीपक मैंथा के सुसाइड से मचा हड़कंप