पुष्कर चौधरी/चमोली: चमोली के जोशीमठ-औली मार्ग पर भारी जाम लग गया है. करीब पांच किलोमीटर लंबे जाम में सैकड़ों वाहन फंसे हैं. बताया गया कि न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर बड़ी तादाद में पर्यटक आने से जाम लग गया. वहीं, जोशीमठ से औली सड़क मार्ग पर बर्फबारी और पाला पड़ने से सड़क पर भारी फिसलन हो रही है. इससे वाहनों को चलाने में मुश्किल हो रही है. यही कारण है कि जोशीमठ-औली मार्ग पर भारी जाम लग गया है. पर्यटकों की भारी भीड़ देखकर जिला प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होटल और रेस्‍तरां भी फुल 
बता दें कि जोशीमठ और औली में होटलों और रेस्तरां में भी भारी भीड़ हो गई है. पर्यटकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. प्रशासन ने जाम को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाए हैं. पुलिस और यातायात पुलिस के जवान जाम वाले स्थानों पर तैनात किए गए हैं, ताकि यातायात को सुचारु रूप से चलाया जा सके. पर्यटकों से अपील की गई है कि वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए धैर्य रखें और यातायात नियमों का पालन करें. साथ ही जिला प्रशासन ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहनों को सावधानी से चलाएं और बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतें. जाम खुलवाने की पूरी कोशिश की जा रही है. 


देशभर से पर्यटक पहुंच रहे 
जिला प्रशासन का कहना है कि औली में देशभर के पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे जोशीमठ से औली की तरफ आने वाले पर्यटकों के वाहनों से सड़क संकरी हो गई और लंबा जाम लग गया. सड़क के किनारे पर बर्फ जमी होने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 


 



देखें वीडियो : Uttrakhand Weather Today: चमोली से उत्तरकाशी तक बर्फबारी का अद्भुत नजारा, बढ़ेंगे पर्यटक


यह भी पढ़ें : Haldwani News: 'छोटी हल्द्वानी' में मनाइए नया साल, जंगल सफारी के साथ बाघ-तेंदुआ के बीच घूमने का मौका