Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में गुरुवार को कैबिनेट बैठक हुई. इसमें CNG गाड़ियों पर बड़े तोहफे का ऐलान किया गया है. लोकसभा चुनाव के उन्होंने जनता को होली गिफ्ट दिया है. इसमें  संस्कृत शिक्षा विभाग की सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी गई है. परिवहन विभाग में नई नीति स्वच्छ गतिशीलता नीति 2024 को मंजूरी दी गई है. इसके तहत राज्य से विक्रम ऑपरेटर और सिटी बसों को हटाया जाएगा.  CNG गाड़ी लेने में 15 लाख या 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर स्क्रैप किए बिना गाड़ी देंगे तो 40 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी. कैबिनेट से पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि सीएनजी वाहन लेने के लिए कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी. वन पंचायत संशोधन सेवा नियमावली इको पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. कैबिनेट प्रस्ताव के अनुसार, वन पंचायतों को मजबूत बनाया जाएगा. शहरी विकास मामले के तहत हरिद्वार में यूनिटी माल बनाने को मंजूरी दी गई है. इसके लिए 9 हेक्टेयर जमीन नगर निगम को दी जाएगी