Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में आने वाले सैलानियों को गढ़वाल के इतिहास से परिचित कराने का निर्णय लिया है. इस दिशा में सरकार सैलानियों को गढ़वाल के 52 गढ़ों से परिचित कराएगी. इस समय इन गढ़ों की स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए सरकार ने इनके जीर्णोद्धार का जिम्मा उठाया है. एक ओर इसका उद्देश्य अपने अतीत का संरक्षण करना है तो वहीं दूसरी ओर पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस दिशा में सरकार की ओर से गढ़वाल के अलग अलग जिलों के अफसरों से क्षेत्र में गढ़ों की स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफसरों से इनके इतिहास की डिटेल भी देने को कहा गया है. एक बार जानकारी मिल जाए तो सरकार जीर्णोद्धार और दूसरी सुविधाओं के विकास के लिए कार्य करेगी. विदित हो कि गढ़वाला का नाम गढ़वाला 52 गढ़ों के चलते पड़ा है. ये गढ़ अलग अलग इकाई के रूप में थे. गढ़ के राजा को गढ़पति कहते थे.


इन गढ़ों की पहचान 14वीं सदी तक रही . गढ़ों के अवशेष बचे हुए हैं जो अपना इतिहास बयां करते हैं. गढ़वाल के 52 गढ़ ये हैं- 


चांदपुर, चौंदकोट, चौंडा, भरदार, नयाल, अजमीर, कांडा, नागपुर, गुजड़ू, लंगूरगढ़, देवलगढ़, लोदगढ़, बधाणगढ़, लोहबागढ़, दशोली, कोल्ली, रवाण, फल्याण, वागर, क्वीली, भरपूर, कुजणी, सिलगढ़, मुंगरा, रैका, मोल्या, उप्पू, नालागढ़, सांकरी, रामी, बिराल्टा, तोप, राणी, श्रीगुरू, कंडारा, धौनागढ़, रतनगढ़, एरासू, ईडिय़ा, बडियार, गढ़कोट, गड़तांग, वनगढ़, सावली, बदलपुर, संगेल, जौंट, जौंलपुर, चम्पा, डोडराकांरा, भुवना व लोदन गढ़.


यह भी पढ़ें: देवभूमि में ईको टूरिज्म का नया अध्याय, हाथी, बाघ देखने के रोमांच के साथ- साथ मिलेगा कुदरत के बीच सुकून


उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं Uttarakhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!