Uttarakhand News: उत्‍तराखंड में एएनएम परीक्षा रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश में 391 पदों पर हुए स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता की भर्ती का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. इसमें 352 पदों पर युवाओं का चयन किया गया है. वहीं, 31 पदों पर परिणाम हाईकोर्ट में दाय‍र याचिका के चलते रोक दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिलों में जल्‍द मिलेगी तैनाती 
बता दें कि उत्‍तराखंड चिकित्‍सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं रोजगार परिवार कल्‍याण विभाग में 391 पदों पर भर्ती निकाली थी. चयन बोर्ड ने एक फरवरी 2024 को नोटिफ‍िकेशन जारी किया था. 18 सितंबर से 30 सितंबर तक दस्‍तावेजों की जांच की गई. इसके बाद 16 नवंबर को अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया. इसमें 352 पदों पर ही परिणाम घोषित किए गए हैं. सभी चयनित अभ्‍यर्थियों की तैनाती प्रदेश के सभी जिलों में होगी. 


किन जिलों में कितनी तैनाती 
उत्‍तराखंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री धन सिंह रावत ने चयनित अभ्‍यर्थियों को बधाई दी है. साथ ही विभाग के अफसरों को जल्‍द तैनाती के निर्देश दिए हैं. इसमें अल्मोड़ा जिले में 37, बागेश्वर जिले में 13, चमोली जिले में 29, चंपावत जिले में 13, देहरादून जिले में 51, हरिद्वार जिले में 8, नैनीताल जिले में 38, पौड़ी जिले में 57, पिथौरागढ़ जिले में 23, रुद्रप्रयाग जिले में 6, टिहरी जिले में 27, उधमसिंह नगर जिले में 36 और उत्तरकाशी जिले में 14 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तैनाती दी जानी है. 


चिकित्‍सा सेवाओं में होगा और सुधार 
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि चयनित स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं की भर्ती के बाद प्रदेश के अस्‍पतालों में चिकित्‍सा सुविधा में सुधार होगा. दूर दराज से आने वाले लोगों को बिना इलाज वापस नहीं लौटना पड़ेगा. प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को भी मजबूती मिलेगी. बता दें कि काफी समय से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में भर्ती की मांग की जा रही थी. इसके बाद धामी सरकार ने भर्ती को हरी झंडी दे दी थी. 



यह भी पढ़ें : Dehradun News: देहरादून के मशहूर स्कूल में रातोंरात बनी मजार ढहाई, राजीव गांधी से लेकर सिंधिया तक यहीं से पढ़े


यह भी पढ़ें : Uttarakhand Fairs: उत्तराखंड में सबसे पुराने मेले का आगाज, सीएम धामी बोले-पहाड़ी संस्कृति को बचाना जरूरी