Uttarakhand News: उत्‍तराखंड में ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्‍टेशन पर खतरा मंडराने लगा है. जल्‍द ही ऋषिकेश का पुराना रेलवे स्‍टेशन बंद हो सकता है. इसके बाद ऋषिकेश में बनकर तैयार हुए नए योग नगरी रेलवे स्‍टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है. इसके साथ ही ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग रेल परियोजना के पहले चरण काम तेजी से चल रहा है. इसे और बजट मिल सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात 
दरअसल, उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी द‍िल्‍ली दौरे पर थे. सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया. साथ ही सीएम धामी ने पीएम मोदी को उत्‍तराखंड में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. सीएम धामी ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले चरण का काम तेजी से चल रहा है. 


बंद हो सकता है ये पुराना रेलवे स्‍टेशन 
साथ ही टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना का सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है. सीएम धामी ने इस परियोजना की स्वीकृति और परियोजना का पूर्ण वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार द्वारा किए जाने का अनुरोध किया. साथ ही सीएम धामी ने ऋषिकेश में प्रस्तावित बुनियादी विकास कार्यों के लिए ऋषिकेश के पुराने रेल स्टेशन को बंद करने करने अनुरोध किया. धामी ने इसे बंद कर सभी ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश के नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से किए जाने का अनुरोध किया. 


जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी दी 
इसके अलावा धामी ने उत्तराखंड में जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी दी और जल जीवन मिशन में आवंटित केंद्रीय अंशदान की अवशेष धनराशि जल्द अवमुक्त किए जाने के लिए आग्रह किया. धामी ने ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग में आईकोनिक सिटी के रूप में चयनित करने पर आभार व्यक्त किया. हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए राज्य के सीमित संसाधनों को देखते हुए केंद्र स्तर से संसाधन उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया.