उत्तराखंड: भाजपा विधायक मगनलाल शाह का निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अस्पताल में भर्ती विधायक मगनलाल शाह का हालचाल जानने पहुंचे थे.
देहरादून. चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मगनलाल शाह का रविवार रात करीब 10:25 बजे निधन हो गया. वह 55 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार आज चमोली जिले के नारायणबगड़ के घाट में किया जाना है. उधर, सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधायक शाह के निधन पर गहरा शोक जताया है. साथ ही होली मिलन के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.
शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अस्पताल में भर्ती विधायक मगन लाल शाह का हालचाल जानने पहुंचे थे.
कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे शाह
गौरतलब है कि भाजपा विधायक शाह की तबीयत 19 फरवरी को अचानक खराब हो गई थी. परिजनों ने उन्हें जौली ग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनके फेफड़ों में इंफेक्शन होने की बात कही थी. इस बीच 22 फरवरी को उनकी हालत और बिगड़ गई. डाक्टरों ने निमोनिया के साथ फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ने की बात बताई थी. तभी से उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि उन्हें कई दिनों से आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था. रविवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली.
मुख्यमंत्री ने कहा- शाह का निधन अपूर्णीय क्षति
आपको बता दें कि मगनलाल शाह इससे पहले भी एक बार पिंडर सीट से विधायक रह चुके हैं. उनकी पत्नी मुन्नी देवी शाह चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायक शाह के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है. साथ ही परिजनों को परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की.
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
परिजन रात को ही शव लेकर पैतृक घर रवाना हो गए थे. चमोली जिले के नारायणबगड़ के घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाना है.