Uttarakhand Weather: बर्फ की सफेद चादर से ढकी वादियां, स्नोफॉल के बाद केदारनाथ समेत 11 जिलों में येलो अलर्ट
Uttarakhand Cold Wave Alert: अगर आप खूबसूरती और कुदरत की नेमत का दीदार करना चाहते हैं तो देवभूमि उत्तराखंड आइये. उत्तराखंड के कई जिलों में बर्फबारी से मौसम गुलजार हो गया है.
Uttarakhand Weather 11 December 2024: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. पिछले दो दिनों से हुई बारिश से पारा लुढ़क गया. पर्वतीय वाले इलाकों में पाला पड़ने से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने 11 और 12 दिसंबर को पाला पड़ने को लेकर सभी 11 जिलों में अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी में 25 साल बाद दिसंबर महीने में बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी से किसानों और व्यापारियों के चेहरे खिल गए.
आज और कल बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विभाग के मुताबिक, आज 11 दिसंबर और 12 दिसंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में पाला पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दो दिनों से हुई बारिश और बर्फबारी का असर बुधवार और गुरुवार को पर्वतीय वाले इलाकों में देखने को मिलेगा. केदारनाथ, नैनीताल समेत 12 जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है. तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. 13 दिसंबर के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
कहां कितना रहा तापमान?
इससे एक दिन पहले मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की कमी के साथ 21.8 डिग्री पर रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री की कमी के साथ 5.6 डिग्री रहा. बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहने के आसार है. गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मंगलवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 75 दर्ज किया गया. इसका मतलब देहरादून की हवा बारिश के बाद साफ हो गई है.
केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. इसके चलते केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, नंदाघुंघटी, लाल माटी, रुद्रनाथ नीति और माणा घाटी में बर्फबारी देखने को मिल रही है. चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 20 से ज्यादा गांव में बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ गई है. केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी से ऐसा ही हाल है. धाम में गुरुवार सुबह के वक्त तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें : UP Weather Update: रामपुर, बरेली समेत दर्जनों जिलों में कोहरा और शीतलहर का डबल अटैक, हाड़ कंपाने वाली ठंड की दस्तक