IPS Deepam Seth: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सशस्त्र सीमा बल (SSB) में अपर महानिदेशक पद पर तैनात उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को समय पूर्व उत्तराखंड के लिए कार्यमुक्त कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द दे सकते हैं ज्वाइनिंग: भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी दीपम सेठ राज्य के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं. संभावना है कि वह सोमवार तक उत्तराखंड में अपनी ज्वाइनिंग दे सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा पुलिस महानिदेशक (DGP) पद के लिए तैयार किए गए पैनल में उनका नाम भी शामिल है.


डीजीपी पद की दौड़ बनी रोचक: दीपम सेठ को समय से पहले वापस बुलाने का निर्णय राज्य सरकार के अनुरोध पर लिया गया है, जिससे डीजीपी पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. वर्तमान में 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार उत्तराखंड के प्रभारी पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं, लेकिन उनका नाम यूपीएससी के पैनल में शामिल नहीं है. इसका कारण है कि अभी तक उन्हें उत्तराखंड कैडर आवंटित नहीं हुआ है.


पैनल में शामिल नाम: पुलिस महानिदेशक के पद के लिए यूपीएससी द्वारा राज्य को भेजे गए पैनल में तीन नाम शामिल हैं:


दीपम सेठ (1995 बैच)
डा. पीवीके प्रसाद (1995 बैच)
अमित कुमार सिन्हा (1997 बैच)


डीजीपी नियुक्ति पर उठे सवाल: कुछ समय पहले प्रभारी डीजीपी अभिनव कुमार ने सचिव गृह को पत्र लिखकर उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक की स्थायी नियुक्ति का अनुरोध किया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया में सुधार की पैरवी की थी.


केंद्र ने दी कार्यमुक्ति की मंजूरी: इस बीच, 21 नवंबर को उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ को राज्य के लिए कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया था. इसके बाद मंत्रालय ने अनुसचिव संजीव कुमार के माध्यम से आदेश जारी कर दिया.


यह भी पढ़ें-
Uttarkashi News: उत्तरकाशी के आकाश में गरज रहे वायुसेना के विमान, चीन सीमा के निकट 11 दिन दिखाएंगे दमखम
स्वामी रामभद्राचार्य की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में दिक्कत के चलते देहरादून अस्पताल में कराया गया भर्ती