Delhi-NCR AQI: दिल्ली-NCR में नहीं छटी `सांसों` की संकट की `धुंध`, नोएडा-गाजियाबाद की हवा जानलेवा!
Delhi-NCR AQI: दिल्ली और उससे सटे यूपी के शहरों की हवा जहरीली हो गई है. नोएडा और गाजियाबाद में हालात बदतर हो चुके हैं.
Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सुबह से ही धुंध छाई हुई है, जिसके चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद में भी हालात बेहद गंभीर हैं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है. यहां AQI 407 दर्ज किया गया है. नोएडा में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है.
सीपीसीबी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 62 में AQI 428 गंभीर, सेक्टर 116 में AQI 426 गंभीर, सेक्टर 1 में AQI 374 बहुत खराब और सेक्टर 125 में AQI 386 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. गाजियाबाद के लोनी में AQI 467 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है. अलीगढ़ में AQI में गिरावट आई गई है. गुरुवार को यहां AQI 152 दर्ज किया गया है. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में AQI 182 दर्ज हुआ है.
आगरा, खराब, 160
अलीगढ़, खराब, 305
प्रयागराज, खराब, 155
बहराइच, खराब, 105
बरेली, खराब, 146
बदायूं, खराब, 139
बुलंदशहर, अस्वस्थ, 343
इटावा, खराब, 160
फतेहपुर, खराब, 200
फतेहपुर सीकरी, खराब, 157
फिरोजाबाद, खराब, 169
अयोध्या, खराब, 103
गाजियाबाद, गंभीर, 479
हापुड़, गंभीर, 324
झांसी, खराब, 260
कानपुर, खराब, 205
लखनऊ, खराब, 187
मथुरा, खराब, 110
मेरठ, गंभीर, 432
मिर्जापुर, मध्यम, 82
मुरादाबाद, खराब, 196
मुजफ्फरनगर, खराब, 307
नोएडा, गंभीर, 612
पीलीभीत, खराब, 151
रामपुर, खराब, 153
सहारनपुर, गंभीर, 346
संभल, बहुत खराब, 263
शाहजांपुर, खराब, 151
सीतापुर, खराब, 137
वाराणसी, खराब, 80
सांस संबंधित बीमारियों से ग्रसित लोग बरते सावधानी
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के दौरान प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों, वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन, पराली जलाने, पटाखे जलाने और अन्य स्थानीय प्रदूषक स्रोतों के कारण वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंच जाती है. अलीगढ़ सीएमओ डॉ.नीरज त्यागी ने बताया, "प्रदूषण के कारण सांस संबंधित बीमारियों से ग्रसित लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. सुबह और देर शाम के समय में लोगों को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए."