Farmers Protest Traffic Advisory: हरियाणा का शंभु बॉर्डर सील कर दिया गया है. सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर भी आवाजाही रोक दी गई है. कंक्रीट स्लैब, कीलें और कांटेदार तारों का जाल बिछाया गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर भी कंकरीट से दीवार बनाकर रास्ता रोक दिया गया है.पांच हजार से ज्यादा सिक्योरिटी फोर्स की दिल्ली बॉर्डर पर तैनाती की गई है. दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लगी है. हरियाणा में किसानों को जींद, सिरसा और अंबाला में रोकने की तैयारी है. हरियाणा के 15 जिलों में धारा 144 लागू है, किसी भी प्रदर्शनकारी के ट्रैक्टर को आगे न जाने का प्लान तैयार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश की सीमाओं से अगर आप मंगलवार को दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं. नोएडा, गाजियाबाद के दिल्ली से लगे बॉर्डर किले में तब्दील कर दिए गए हैं. जैसे कि दिल्ली के हरियाणा से लगे सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर देखने को मिल रहा है. किसानों ने एमएसपी गारंटी, पिछले किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों की वापसी समेत कई मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान कर रखा है.


दिल्ली पुलिस ने धारा 144 एक महीने के लिए लगा दी है. गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले NH-9 and NH-24 पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. एनएच-1 पर भी ऐसी ही सुरक्षा व्यवस्था है. गाजीपुर बॉर्डर (Gazipur border) औऱ चिल्ला बॉर्डर (Chilla border) पर नोएडा पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 13 फरवरी को यहां भारी जाम लगने की आशंका है. इससे डीएनडी फ्लाईओवर, अप्सरा बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर, वजीराबाद रोड के रास्ते पर मंगलवार को वाहनों का बड़ा काफिला देख मिल सकता है.


 NH-44 के रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू


1. डाबर चौक मोहन नगर -गाजियाबाद -हापुड़ रोड जीटी रोड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे - डासना - पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे राय कट और पहुंचें 


2. (NH-44) इंदरपुरी लोनी से पूजा पवि और पंचलोक होते हुए मंडोला व मसूरी के रास्ते खेकड़ा (29 KM) से लेफ्ट कट पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से राय कट (NH-44) ट्रोनिका सिटी मार्ग पर ट्रोनिका सिटी और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे मंडोला के रास्ते मसूरी और खेकड़ा से पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे- राय कट


3. (NH-44) के लिए बायां मोड़. गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन दिल्ली-गाजियाबाद से गाजीपुर बॉर्डर अक्षरधाम मंदिर के सामने पुश्ता रोड पटपड़गंज रोड-मदर डेयरी रोड चौधरी चरण सिंह मार्ग, आईएसबीटी आनंद विहार गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा बॉर्डर से बाहर

 Kisan Andolan: छावनी में तब्दील दिल्ली-हरियाणा-पंजाब बॉर्डर, हंगामा किया तो पुलिस करेगी गिरफ्तार


गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन


दिल्ली-गाजियाबाद से गाजीपुर बॉर्डर 
अक्षरधाम मंदिर के सामने पुश्ता रोड  
पटपड़गंज रोड-मदर डेयरी रोड 
चौधरी चरण सिंह मार्ग, आईएसबीटी आनंद विहार 
गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा बॉर्डर से बाहर 



Kisan Andolan News: दिल्ली कूच करने के लिए किसानों ने ऐसे तैयार किये ट्रैक्टर, देखिये पुलिस की तैयारी भी कम नहीं