मथुरा: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज के खिलाफ क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने इस आशय का एक ज्ञापन रविवार को थाना कोतवाली प्रभारी मथुरा को देते हुए कहा है कि कौशांबी के गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज ने 26 अप्रैल को क्षत्रियों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था. उन्होंने कहा कि करणी सेना क्षत्रियों के खिलाफ दिए ऐसे भाषण बर्दाश्त नहीं करेगी. 


कोतवाली का प्रभार संभाल रहे उप निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया, 'चूंकि इस मामले में एक मुकदमा कौशांबी में भी लिखाए जाने की सूचना मिली है. इसलिए अलग से कोई नया मुकदमा न लिखकर मांगपत्र सक्षम अधिकारी के माध्यम से भेजा जा रहा है'.