झांसी: मिसेज साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली वाली प्रियंका साहू का झांसी के इलाइट चौराहे पर लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इसके बाद प्रियंका साहू को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. बता दें कि प्रियंका एक डेंटल सर्जन हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलेक्ट्रिक कार से कर सकेंगे मगरमच्छों का दीदार, पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगी क्रोकोडाइल सफारी


फाइनल के लिए चुनी गईं 5 महिलाएं
बता दें कि जयपुर के होटल फर्न में 7 जनवरी को ब्यूटी पैजेंट दीवालिशियस मिसेज यूनिवर्स का फर्स्ट लुक लॉन्च का आयोजन किया गया. जिसमें देश की 50 प्रतिभागी महिलाओं ने हिस्सा लिया था. इसमें देश के अलग-अलग कोने से 5 चेहरों को सेलेक्ट किया गया. जिसमें झांसी की डॉ. प्रियंका साहू को मिसेज साउथ एशिया यूनिवर्स, नवी मुंबई की दीपिका रावल को ब्रांड एम्बेसडर मिसेज प्लस यूनिवर्स, औरगांबाद की अंजली कोलपोरजे को मिसेज एशिया यूनिवर्स, नवी मुंबई की सौम्या शर्मा को मिसेज अर्थ यूनिवर्स और त्रिपुरा के अगरतला की संजुक्ता दास को मिसेज यूरो एशिया यूनिवर्स के लिए चुना गया.


US President Joe Biden के साथ कंधे से कंधा मिलाएंगी अलीगढ़ की वनिता गुप्ता, बनीं एसोसिएट अटॉर्नी जनरल


भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी प्रियंका
दिवालीशियस मिसेज यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन की तरफ आयोजित किए जा रहे दीवालिशियस मिसेज यूनिवर्स 2021 का फाइनल इस साल सितंबर महीने में भारत में आयोजित होगा. जिसमें प्रियंका को हिस्सेदारी का मौका मिलेगा. सिंगापुर, ब्राजील, उज्बेकिस्तान, भारत, फिलीपीन और ऑस्ट्रिया सहित लगभग 20 देशों से महिलाएं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्यूटी पैजेंट में हिस्सा लेकर हुनर का परचम लहराएंगी. वहीं इस प्रतियोगिता के फाइनल के लिए चुनी गई पांचों महिलाएं भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.


मालिक की बेटे जैसी सेवा करता है ये घोड़ा, देखिए Viral Video


महिलाओं को दिया संदेश
विजेता प्रियंका साहू ने बताया कि इंटरनेशनल शो का आयोजन हुआ था, जिसमें अलग-अलग देशों से आई मॉडल्स ने हिस्सा लिया था. जिसमें उन्हें मिसेज साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब मिला है. उन्होंने महिलाओं को मैसेज देते हुए कहा कि महिलाएं घर से बाहर निकलें तो हर मंजिल हासिल कर सकती है.


Viral Video: चिंपैंजी और कछुए ने पेश की दोस्ती की मिसाल, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान


Viral Video: अपने बच्चों को बचाने के लिए गिद्ध से भिड़ गई मुर्गी, फिर हुआ ये


WATCH LIVE TV