इलेक्ट्रिक कार से कर सकेंगे मगरमच्छों का दीदार, पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगी क्रोकोडाइल सफारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand824752

इलेक्ट्रिक कार से कर सकेंगे मगरमच्छों का दीदार, पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगी क्रोकोडाइल सफारी

2 किलोमीटर के क्षेत्र में विकसित होने वाले क्रोकोडाइल सफारी क्षेत्र में पर्यटकों के लिए खकरा के किनारे इलेक्ट्रिक कार भी दौड़ेगी, जो पर्यटकों को एक जगह से दूसरी जगह तक इन क्रोकोडाइल को दिखाते हुए ले जाएगी. 

सांकेतिक तस्वीर.

धीरेन्द्र मोहन गौड़/खटीमा: वन विभाग खटीमा की सुरई रेंज के खकरा नाले में बहुत जल्द ही 2 किलोमीटर क्षेत्र में क्रोकोडाइल सफारी बनाये जाने का काम शुरू होने जा रहा है. क्रोकोडाइल सफारी के फर्स्ट फेज में वन विभाग काफी तेजी से काम कर रहा है.  सुरई रेंज वन्य जीवों से भरा है, इसलिए वन विभाग इसे पर्यटन हब बनाने की तैयारियों में जुट गया है.

मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का निर्देश, कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए किए जाएं पुख्ता इंतजाम

2 किमी में बनेगा क्रोकोडाइल सफारी
इसी को लेकर आज डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार ने सुरई रेंज के खकरा का निरीक्षण किया. डीएफओ ने बताया कि सुरई वन रेंज के बीच बहने वाले खकरा नाले में यूपी सीमा के पास 2 किलोमीटर की रेंज में डेढ़ सौ से ज्यादा क्रोकोडाइल रहते हैं.  जिनका प्राकृतिक वास बनाने के लिए गंभीरता से काम चल रहा है. यह टूरिज्म की दृष्टि से भी बेहद खास होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से क्रोकोडाइल सफारी के लिए अनुमति मिलने के साथ ही ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर उतरने वाला है.

Viral Video: चिंपैंजी और कछुए ने पेश की दोस्ती की मिसाल, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

पर्यटकों के क्रोकोडाइल दिखाने के लिए चलेगी इलेक्ट्रिक कार
डीएफओ ने बताया कि खकरा नाले के दोनों तरफ पर्यटकों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग की जाएगी. 2 किलोमीटर के क्षेत्र में विकसित होने वाले क्रोकोडाइल सफारी क्षेत्र में पर्यटकों के लिए खकरा के किनारे इलेक्ट्रिक कार भी दौड़ेगी, जो पर्यटकों को एक जगह से दूसरी जगह तक इन क्रोकोडाइल को दिखाते हुए ले जाएगी. इससे पर्यटकों को जंगल मे क्रोकोडाइल सफारी में घूमने का अवसर मिलेगा वहीं राजस्व की भी प्राप्ति होगी.

Viral Video: अपने बच्चों को बचाने के लिए गिद्ध से भिड़ गई मुर्गी, फिर हुआ ये

इसके अलावा विभाग पर्यटकों को क्रोकोडाइल के बारे में भी जानकारी देगा. क्रोकोडाइल सफारी क्षेत्र में जाड़ों में धूप खिलने पर सुबह से ही सैकड़ों मगरमच्छ इस खकरा नाले के किनारे आकर बैठ जाते हैं, जिसे साफ तौर पर देखा जा सकता है. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी ठोस कार्य योजना बनाई जा रही है. पर्यावरण को नुकसान न हो उसके लिए पर्यटकों के लिए इलेक्ट्रिक कार दौड़ेंगी.

WATCH LIVE TV

 

Trending news