हैरान करने वाला है यह टैलेंट, 11 वर्ष के सारीम खान पढ़ाते हैं 12वीं क्लास को फिजिक्स
सारीम बेधड़क फिजिक्स के सवाल सेकंडों में सॉल्व कर लेता है. 12वीं की फिजिक्स हो या JEE Mains के, सभी के सवाल सारीम हल कर देता है. सारीम के वीडियो सुपर 30 के निदेशक आनंद कुमार ने खुद अपनी आईडी से अपलोड किया है.
त्रिपुरेश त्रिपाठी/ देवरिया: कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. एक यह बात बखूबी लागू होती है देवरिया जनपद की एक मासूम भाई-बहन की जोड़ी पर. इनकी प्रतिभा को देख कर सभी हैरान हैं. जनपद के देसही देवरिया विकासखंड के अवरही गांव में मोहसिन खान का परिवार रहता है, जिनका एक बेटा और एक बेटी है. मोहसिन खान और उनकी पत्नी जन्नत प्राइवेट टीचर हैं. उनका बेटा सारीम जिसकी उम्र मात्र 11 वर्ष है और वह पांचवी क्लास में पढ़ता है. सारीम एक बेहद प्रतिभाशाली बच्चा है और उसका टैलेंट देखकर आप भी दांतो तले उंगली दबा लेंगे. पांचवी में पढ़ने वाला सारीम आज 12वीं क्लास को ऑनलाइन फिजिक्स पढ़ा रहा है. सारीम फर्राटे से अंग्रेजी बोलता है और Youtube पर उसकी अब तक 80 से ऊपर वीडियो अपलोड हो चुकी हैं. हैरानी वाली बात है कि इतना छोटा बच्चा 12वीं के फिजिक्स के सवालों को कैसे हल कर रहा है!
गोरखपुर और लखनऊ में होगा कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल
सुपर 30 के निदेशक आनंद कुमार अपलोड की सारीम की वीडियो
ऑनलाइन वीडियो में जिस तरीके से सारीम की बॉडी लैंग्वेज काबिले तारीफ है. लॉकडाउन के दौरान सारीम ने दर्जनों किताबें पढ़ी हैं. इसी कड़ी में सारीम ने फिजिक्स पर विशेष ध्यान दिया और पढ़ाई शुरू कर दी. प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए उसने गूगल का सहारा लिया और धीरे-धीरे फिजिक्स पर पकड़ बना ली. अब सारीम बेधड़क फिजिक्स के सवाल सेकंडों में सॉल्व कर लेता है. 12वीं की फिजिक्स हो या JEE Mains के, सभी के सवाल सारीम हल कर देता है. सारीम के वीडियो सुपर 30 के निदेशक आनंद कुमार ने खुद अपनी आईडी से अपलोड किया है.
नोबेल पुरस्कार जीतने का है सपना
सारीम बड़े होकर एक साइंटिस्ट बन देश के लिए नोबेल पुरस्कार जीतना चाहता है. सारीम सुपर 30 के निदेशक आनंद कुमार से काफी प्रभावित है, कि वह कैसे बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाते हैं. सारीम फोन से भी आनंद कुमार से बात करता रहता है. उसका कहना है कि लॉक डाउन के दौरान कुछ बिजनेस किया जाए और पढ़ाई शुरू कर दी. जब उसे लगा कि यह ज्ञान और लोगों में बांटना चाहिए, तो यूट्यूब पर ऑनलाइन पढ़ाना शरू कर दिया. जहां दिक्कत महसूस हुई, गूगल और यू ट्यूब का सहारा लिया. सारीम और उसकी बहन कशिश ने यूट्यूब पर SK Wonder Kids नाम से अपना चैनल बनाया है.
सिंगापुर की मीडिया कंपनी यूपी में बनाएगी फिल्म एकेडमी, 75 करोड़ का निवेश
बहन कशिश भी है लाखों में एक
आपको बता दें, सारीम की बहन,13 साल की कशिश आठवीं क्लास में है दसवीं की गणित सॉल्व करती है और वीडियो बनाती है. दोनों भाई-बहन आपस में एक दूसरे का वीडियो बनाते हैं और अपलोड करते हैं. कशिश का कहना है यह सब कठिन मेहनत से हासिल हुआ है. कहीं परेशानी होने पर वह अपने भाई से बूछ लेती है या फिर गूगल का सहारा लेती है. कशिश बड़ी होकर सिविल सेवा में जाना चाहती है. उसका कहना है जब से सुपर 30 के आनंद कुमार ने उनकी वीडियो अपनी आईडी से अपलोड की है, तब से बहुत से लोगों के फोन आते हैं और कई लोग हमें जान गए हैं. कशिश का कहना है कि सारीम की अपनी ही दुनिया है और वह इसी फिजिक्स की दुनिया में रहना चाहता है. असे खेलना भी पसंद नहीं, सिर्फ पढ़ना अच्छा लगता है.
बच्चों को किया देश के लिए समर्पित
वहीं सारीम और कशिश के माता-पिता अपने बच्चों की प्रतिभा से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी कशिश बहुत ही मेहनती है पर सारीम का अंदाजा लगाना मुश्किल है. लॉक डाउन के दौरान वह 35 से 40 किताबें पढ़ चुका है. वह एक बार जो पढ़ लेता है वह उसके दिमाग मे स्टोर हो जाता है. उसकी प्रतिभा को देखकर माता-पिता भी हैरान हैं. इनका कहना है कि अब उन्होंने दोनों बच्चों को देश के लिए समर्पित कर दिया है. वे बच्चों को यही शिक्षा देते हैं कि पैसे के चक्कर में मत पड़ना.
WATCH LIVE TV