Deoria News: स्मार्ट मीटर से बढ़ेगा या घटेगा बिल, यूपी में लाखों बिजली उपभोक्ताओं के यहां नए मीटर की तैयारी
Deoria News: प्रदेश के देवरिया जनपद में 4.72 लाख बिजली विभाग के उपभोक्ता हैं. जनपद में बिजली की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए बिजली विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है. जिसके तहत स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्द ही शुरु किया जाएंगा.
Deoria News: बिजली विभाग लगातार अपनी व्यवस्थाओं में बदलाव ला रहा है. इस समय विघुत विभाग अपनी व्यवस्थाओं को दुरुष्त करने के लिए हर संम्भव प्रयास कर रहा है. उत्तर प्रदेश (UP) के देवरिया में 4.72 लाख बिजली विभाग के उपभोक्ता हैं. इनके यहां बिजली मीटर लगाया गया है. इन मीटरों में हर महीने बिजली विभाग का कर्मचारी बिल निकालने जाता है. इस प्रक्रिया में शहर के 45 हजार उपभोक्ताओं के घर बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है.
दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा. दूसरे चरण में नगर निकायों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. देखा जाए तो देवरिया जिले में ऐसे तो अब 4.72 लाख बिजली विभाग के उपभोक्ता हैं, इनके यहां बिजली मीटर लगाया गया है, हर महीने इनके दरवाजे पर बिजली विभाग का कर्मचारी पहुंचता है और मीटर की रीडिंग लेकर बिजली बिल बनाता है. उपभोक्ता भी लापरवाही बरतते हैं और समय से बिजली बिल जमा नहीं करते. और इस लापरवाही से बिल की रकम बढ़कर चुकाने में असहज हो जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. पहले चरण में शहर के 45 हजार उपभोक्ताओं के घर यह सुविधा दी जाएगी. ये स्मार्ट मीटर आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इसमें बिल निकालने की सुविधा नहीं होती है. ये एक हिसाब से प्रीपेड मीटर होते है. जिसे मोबाइल की तरह रिचार्ज करना होता है. इस योजना से न किसी भी तरह के बिल निकालने की झंझट रहेंगी साथ ही किसी पर भी बिजली के बिल का बकाया नहीं होगा, और बिजली विभाग को भी फायदा होगा.
यह भी पढ़े- Murder in Lucknow: लखनऊ में दिवाली की रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की इंस्पेक्टर की हत्या