लखनऊ: AAP के नेता संजय सिंह ने अयोध्या में हुए राम मंदिर कार्यक्रम पर सियासी तापमान बढ़ाने की कोशिश में लगातार इस बारे में बयान दिए कि भूमिपूजन के कार्यक्रम में बीजेपी ने दलित नेताओं को नहीं बुलाया. इस संदर्भ में उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम लिया. लगातार उनके ट्वीट और बयान इस मुद्दे पर आते रहे. लेकिन अब यूपी के उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनसे संजय सिंह को जवाब मिल गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय सिंह ने कहा 'दलित नेताओं को नहीं बुलाया गया'
आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा था कि उनसे एक दलित नेता ने ये पूछा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भूमिपूजन में क्यों नहीं बुलाया गया? इस संबंध में संजय सिंह ने कई सार्वजनिक बयान भी दिए. 




केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट से दिया जवाब 
संजय सिंह की दलित राजनीति पर विराम लगाने के लिए यूपी के उपमुख्यमंत्री ने जुबानी हमला न करते हुए ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. उनकी ये तस्वीरें भूमिपूजन कार्यक्रम की हैं. इनमें वे पंडाल में बैठे हुए हैं. उन्होंने अपने नाम का कार्ड भी पोस्ट किया है. हालांकि ट्वीट में संजय सिंह का कहीं जिक्र नहीं है. 




संजय सिंह ने अब सवाल राष्ट्रपति तक सीमित किया 
यूपी के उपमुख्यमंत्री की तस्वीरें संजय सिंह ने भी देख लीं, जिसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सवाल वही पुराना है लेकिन उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम हटाकर सिर्फ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ही नाम डाला है. 



WATCH LIVE TV