Noida metro news: नोए़डा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॅालेज पार्क-5 तक जाने वाली मेट्रो लाइन में बदलाव किया गया है. 9 के बजाय अब 11 मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए  नोएडा मेट्रो रेल कॅारपोरेशन (एनएमआरसी) को रिपोर्ट सौंप दी है. जल्द ही एनएमआरसी इस पर अध्ययन करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा से ग्रेटर नोएडा  नॅालेज पार्क-5 तक जाने वाली मेट्रो लाइन में फेरबदल किया गया है. बोर्ड बैठक में जल्द ही डीपीआर को मंजूरी दी जाएगी. सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो  तक एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन नोएडा मेट्रो रेल कॅारपोरेशन फिलहाल अभी कर रहा है. इस लाइन को ग्रेनो वेस्ट तक बीते पांच-छह साल से ले जाने की तैयारी है. डीपीआर के मुताबिक सेक्टर 51 से मेट्रो लाइन शुरू होकर सेक्टर 72 बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने से  130 मीटर रोड होते हुए ग्रेटर नोएडा तक जाती.


बाबा बालकनाथ मंदिर की तरफ ना जाकर सीधे 61 जाएगी


ऐसे में सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से आ रही ब्लू लाइन के सेक्टर 52 से सीधी कनेक्टिविटी ना हो पाने के कारण  नोएडा प्राधिकरण के निर्देश पर  डीएमआरसी ने नए रूट की डीपीआर तैयार की है. मेट्रो सेक्टर 51 स्टेशन से सेक्टर 72 बाबा बालकनाथ मंदिर की तरफ ना जाकर सीधे 61 की तरफ जाएगी. इस बार जो रूट बनाया गया है वह पहले के मुकाबले ढाई किलोमीटर लंबा हो गया है. पहले 14 पॅाइंट 958 किलोमीटर लंबा रूट बनाया गया था जो अब 17 पॅाइंट 435 किलोमीटर लंबा हो गया है.


पूरे रूट पर एक साथ मेट्रो चलाई जाएगी


एनएमआरसी के आधिकारियों के अनुसार इस रूट पर अभी तक दो चरणों में मेट्रो चलाने की तैयारी थी. लेकिन अब पूरे रूट पर एक साथ मेट्रो चलाई जाएगी. इतने स्टेशन प्रस्तावित है. सेक्टर-61, 122, 4,123, 12, सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा  वेस्ट, सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा सेक्टर 12 ग्रेटर नोएडा, नॅालेज पार्क-5 नोएडा इतने स्टेशन प्रस्तावित हैं.


यह भी पढ़ें- आगरा में जुआरियों को पुलिस ने सिखाया सबक, पुलिस स्टेशन में शपथ लेकर अपराधियों ने जुआ न खेलने की खाई कसम