मनमीत गुप्ता/अयोध्या:  राम मंदिर निर्माण का काम जन सहयोग से किया जा रहा है. जिसके लिए बड़ी संख्या में लोग सहयोग कर रहे हैं. हालांकि इसमें कुछ ठगी के मामले भी सामने आए हैं. दरअसल कई स्थानों पर राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी रसीद के सहारे चंदा लिया जा रहा है. इस फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए ट्रस्ट ने बड़ा फैसला लिया है. अब राम मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने वाले दानदाताओं को ऑनलाइन सुविधा के तहत सुरक्षा कोड युक्त रसीद मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छुट्टी में घर लौटा पति, पत्नी को प्रेमी संग देख खो दिया आपा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट


मिलेगी कम्प्यूटराइज्ड रसीद
राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग स्थित श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय में भी अब नगद दान देने पर कंप्यूटराइज रसीद प्राप्त होगी. इस रसीद प्रक्रिया की टेस्टिंग के बाद कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर  ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले दानदाताओं को भी अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद ऑनलाइन माध्यम से ही रसीद प्राप्त होगी.


दिलचस्प होगा यूपी पंचायत चुनाव, BJP से टक्कर लेने दिल्ली से AAP तो मुंबई से आ रही शिवसेना


हाल में आई था कुछ मामला सामने
राम मंदिर निर्माण के नाम संग्रह को लेकर कुछ फर्जीवाड़े का मामला भी सामने आया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक व्यक्ति के ऊपर फर्जी तरीके से चंदा इकट्ठा करने आरोप में केस दर्ज किया गया है.  दरअसल, राम मंदिर निर्माण धन संग्रह टोली के नाम पर विश्व महाशक्ति संघ नाम के संगठन से जुड़े ठाकुर प्रेमवीर सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाला. इस पोस्ट में भाजपा नेताओं की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए चंदे की मांग की गई थी. हालांकि. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


जनवरी में शुरू होगा काम
जानकारी के मुताबिक, जनवरी में निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कुछ समय पहले दो कंपनियों को इसके लिए ठेका दिया गया है. इसके अलावा पिलर्स के टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है. इसको लेकर कुछ मीटिंग्स भी हो चुकी हैं.


WATCH LIVE TV