नोएडा में कोरोना के मरीजों ने बढ़ाई चिंता, पूरे जिले में धारा 144 लागू
5 अप्रैल तक गौतमबुद्ध नगर जिले में किसी भी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल और व्यापारिक समारोहों की अनुमति नहीं होगी.
नोएडा: जिला गौतमबुद्धनगर के नोएडा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी गई है. 5 अप्रैल तक गौतमबुद्ध नगर जिले में किसी भी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल और व्यापारिक समारोहों की अनुमति नहीं होगी. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर ने एडवाइजरी जारी की है. कोरोना से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की जानकारी होने पर तुरंत सूचना देने के लिए कहा गया है. उल्लंघन पर भारतीय दंड विधान की धारा 188, 269 और 270 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा में अब तक 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में भी धीरे-धीरे कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हाल ही में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा से चौथा केस सामने आया है. सेक्टर 41 में रहने वाले एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि यह युवक इंडोनेशिया से लौटा था. कोरोना पीड़ित को GIMS में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. साथ ही युवक के घर और उसके आसपास के इलाकों को सेनिटाइज किया जा रहा है. मंगलवार को भी नोएडा में 2 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.
उत्तर प्रदेश में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज
आगरा में 8 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक राज्य में कोरोना वायरस के 3 मरीज रिकवर भी हुए हैं. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
LIVE टीवी देखें: