गौरव श्रीवास्तव/इटावा: इटावा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है और दो बदमाश, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं. घायल बदमाश को पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद बदमाश को डॉक्टर ने सैफ़ई उपचार के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस फरार बदमाशों की खोज में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Twitter इंडिया के MD की याचिका पर कर्नाटक HC में आज फिर सुनवाई, यूपी पुलिस के नोटिस को दी थी चुनौती


यहां का है पूरा मामला
इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के परसुपुरा के पास पर एक सप्ताह पहले हुई 25 लाख की लूट के आरोपी की मौजूदगी की पुलिस को सूचना मिली थी. जिस पर इकदिल थाना पुलिस और क्राइमब्रांच ने परसूपुरा रोड पर चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे, पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाश ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और लिंक रोड होते हुए चांदन गांव की तरफ भागने लगे. 


जान देने से पहले रेलवे ट्रैक पर बैठकर गले मिले दोनों प्रेमी, फिर उठा लिया ये खौफनाक कदम


पुलिस ने चारों तरफ से घेरा तो बदमाशों ने की फायरिंग
थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस से घिरा देख बदमाश ने अपने अवैध हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी. पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को दो गोली लगी जिससे यह घायल हो गया जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो बादमाश मौके से फरार हो गए. 


घायल बदमाश पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज
घायल बादमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल हुए बदमाश का नाम मनोज उर्फ बंटी यादव बताया जा रहा है. मनोज और बंटी यादव भरथना थाना क्षेत्र का रहने वाला है और इसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से बड़ी मात्रा में धनराशि भी बरामद की है. पुलिस भागे हुए दो बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है और कई थानों की फोर्स उनकी गिरफ्तारी के लिए रात में ही लगा दी गई.


'तेरी आंख्या का यो काजल' पर जमकर नाचे दूल्हा-दुल्हन, यूजर्स बोले-मिल गए 36 के 36 गुण


WATCH LIVE TV