कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था गैंगस्टर धर्मेंद्र यादव, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा
फरार गैंगस्टर सपा नेता की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया था. कचहरी के गेट नंबर- 3 से पुलिस ने चैकिंग के दरम्यान गिरफ्तार किया
गौरव श्रीवास्तव/इटावा: औरैया के जिला बदर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नेता धर्मेंद्र यादव बीते दिनों जेल से छूटे तो गाड़ियों का काफिला, कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटाकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ीं. इस मामले में फरार चल रहे नेता धर्मेंद्र यादव गिरफ्तार अब पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. धर्मेंद यादव पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित था.
चैकिंग के दरम्यान गिरफ्तार
कचहरी के गेट नंबर- 3 से पुलिस ने चैकिंग के दरम्यान गिरफ्तार किया है. एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. फरार गैंगस्टर सपा नेता की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया था.
अब जेल में बंद अपराधी नहीं कर पाएंगे कोई साजिश, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
4 जून को जेल से छूटने के बाद 5 जून की निकली थी हूटर रैली
बता दें कि 4 जून को गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपी धर्मेन्द्र यादव इटावा कारागार से जमानत पर रिहा होने के बाद 5 जून को कानपुर हाईवे पर भारी संख्या में अपने वाहनों के साथ निकले. जुलूस को लेकर सिविल लाइन थाने में धारा 188, 269, 270, 51/57, 3 महामारी अधिनियम और 7 सीएलए एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है.
200 लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज
धर्मेन्द्र यादव की ओर से प्रयुक्त गाड़ी सहित 29 गाड़ियों को जब्त किया गया और कुल 39 आरोपी गिरफ्तार किये गए. इस मामले में 200 लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें जेल पुलिस चौकी के इंचार्ज की लापरवाही सामने आई है जिसे सस्पेंड कर दिया गया तो 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
माफिया मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि की तलाश में पुलिस टीम की छापेमारी, सीजेएम कोर्ट में पेशी आज
WATCH LIVE TV