UP BOARD परीक्षा 2019-20 के कॉपियों की चेकिंग 5 मई से, जानिए कब आ सकता है रिजल्ट
उन्होंने कहा कि कॉपियों का मूल्यांकन आगामी 5 मई से शुरू हो सकता है. इसके लिए आवाश्यक प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. डीआईओएस मुकेश कुमार ने कहा कि जून के आखिरी सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं. पूरे प्रदेश में करीब 300 सेंटर्स पर कॉपियों की जांच शुरू होगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2019-20 का परिणाम के लिए छात्रों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. लखनऊ के डीआईओएस (District Inspector of School) मुकेश कुमार ने बताया कि कोरोना संकट के चलते यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य ही अभी पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में मई महीने में परीक्षा परिणाम आने की कोई उम्मीद नहीं है.
उन्होंने कहा कि कॉपियों का मूल्यांकन आगामी 5 मई से शुरू हो सकता है. इसके लिए आवाश्यक प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. डीआईओएस मुकेश कुमार ने कहा कि जून के आखिरी सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं. पूरे प्रदेश में करीब 300 सेंटर्स पर कॉपियों की जांच शुरू होगी. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी मूल्यांकन सेंटर्स को पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा.
रामपुर: मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, चली गोलियां और पत्थर
साथ ही मूल्यांकन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कॉपियां जांची जाएंगी. हर जिले के शिक्षा अधिकारी स्वयं सभी सेंटर्स का निरीक्षण करेंगे. कॉपियों का मूल्यांकन कार्य संपन्न करने में करीब दो सप्ताह का समय लगेगा. मुकेश कुमार के मुताबिक दो लाख के करीब शिक्षक बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य संपन्न करेंगे.
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के 2019-20 सत्र के लिए हुई परीक्षाओं में इंटरमीडिएट के करीब 26 लाख और हाई स्कूल के 30 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. इस तरह कुल 56 से अधिक छात्रों ने यूपी बोर्ड 2019-20 सत्र की परीक्षा में हिस्सा लिया था. दो लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
WATCH LIVE TV