बारिश से बचने के लिए जिस पड़ोसी के घर बांधी थी पन्नी, उसी की कर दी हत्या, जानें पूरा मामला
राजकुमार नाम के एक व्यक्ति ने जब पप्पू नाम के शख्स के घर के सामने रस्सी बांधी, तो वह उसके घर में लगे एक टैंक के कुंडे पर बांध दी. लेकिन पप्पू ने रस्सी काट दी...
अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: भारी बारिश से अपने घर का बचाव करना कोई गलत काम तो नहीं है? लेकिन आप सोच भी नहीं सकते कि यह बात एक बड़ी हिंसा और हत्या की वजह बन सकती है. ऐसा ही एक मामला फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली इलाके से सामने आया है. यहां पर बीती देर शाम एक परिवार ने बरसात से बचने के लिए पन्नी दूसरे के घर के सामने बांध दी. बस इतना ही था कि विवाद शुरू हो गया...
लगातार बारिश के चलते गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे पर यातायात बाधित, करीब 350 सड़कें बंद
गुस्से में धारदार हथियार से किया हमला
दरअसल मामला यह था कि राजकुमार नाम के एक व्यक्ति ने जब पप्पू नाम के शख्स के घर के सामने रस्सी बांधी, तो वह उसके घर में लगे एक टैंक के कुंडे पर बांध दी. लेकिन पप्पू ने रस्सी काट दी. उसका कहना था कि इससे बच्चे गिर सकते हैं. इसके बाद दोनों परिवारों में लड़ाई हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों धारदार हथियार ले आए और एक दूसरे पर हमलावर हो गए. गुस्से में राजकुमार ने पप्पू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वहीं, दो और घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Video: क्या आप जाना चाहेंगे ऐसे झूले पर, जिससे छू सकें आसमान और नीचे हो गहरी खाई?
पप्पू की मौके पर मौत
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया है कि बारिश से बचने के लिए राजकुमार ने पन्नी पप्पू के टैंक में तान दी थी. पप्पू ने उस पन्नी को खोल दिया और विवाद वहीं से शुरू हुआ. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर घातक और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस लड़ाई में पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस भी आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
WATCH LIVE TV