भदोही: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ अब भदोही में FIR दर्ज हो गई है. गुरुवार को अजय लल्लू और उनके साथी नेताओं को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया था, जब वो उम्भा गांव में सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मिलने जा रहे थे. पुलिस ने धारा 144 और आपदा एक्ट के उल्लंघन में एफआईआर दर्ज की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोइरौना थाने में 22 नामजद और 100 अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा और अजय राय भी शामिल हैं.


अजय लल्लू ने साधा सरकार और पुलिस पर निशाना


वहीं, यूपी पुलिस की कार्रवाई पर अजय लल्लू ने कहा कि जितनी पुलिस फोर्स मेरे लिए लगाए गई, उतनी अगर अपराधियों को पकड़ने में लगाई जाती तो प्रदेश की जनता सुरक्षित महसूस करती. अजय लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार राजनीतिक लोगों को चुन-चुनकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज रही है. सरकार ने मुझे भी एक महीने तक जेल में रखा था.