राजकुमार दीक्षित/सीतापुर:  उत्तर प्रदेश की सीतापुर में बड़े बवाल की खबर सामने आई है. पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने दिन दाहड़े फायरिंग की. इतना ही नहीं, फायरिंग से पहले एक शख्स को लाठी-डंडों से जमकर पीटा भी. फायरिंग का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौक पर पहुंच गई है. फिलहाल, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिता की मौत के बाद थाने पहुंचा बच्चा, थानेदार से पूछा-  अब कहां जाऊं  मैं ?


क्या है मामला?
पूरा मामला पिसावां थाना क्षेत्र के महमदापुर का है. जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों में विवाद काफी पुराना है. इससे पहले भी  पुरानी रंजिश को लेकर दोनों ही तरफ से एक-एक हत्याएं हो चुकी हैं. सोमवार सुबह संभू पंडित के परिवार का मयंक अपनी मोटरसाइकिल से जिला मुख्यालय आ रहा था. बीच रास्ते में वह ठहर कर कुछ देखने लगा. इस बीच मूलचंद के परिवार वाले लाठी-डंडे के साथ पहुंचे और उस पर हमला कर दिया.


समूचा घर उठाकर निकल पड़े लोग, देखिए कमाल का Viral Video


अचानक हुए हमले से खुद को बचाने के लिए मयंक गांव की ओर भागा. लेकिन हमलावर तब भी नहीं माने और उसका पीछा करते हुए गांव के अंदर पहुंच गए. इतने में मयंक की ओर से दूसरा पक्ष भी पहुंचा गया. दोनों गुटों में जमकर लड़ाई हो गई. अंत में मूलचंद के पक्ष के लोगों ने दिन दहाड़े जमकर हवाई फायरिंग की. 


पुलिस कर रही हैं जांच
फायरिंग के बाद गांव के लोगों के अदंर दहशत माहौल हो गया. ऐसे में भारी पु़लिस बल ने मामले को संभाला. जानकारी के मुताबिक, कोई भी फायरिंग से घायल नहीं हुआ है. पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है. 


WATCH LIVE TV