फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर पहुंची बिजली चेकिंग टीम के साथ मारपीट की गई. दरअसल, बीती गुरुवार रात फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर के शंकरपुर गांव में बिजली विभाग को खबर मिली थी कि वहां की एक आटा चक्की पर अवैध तरीके से चक्की चलाई जा रही है. सूचना मिलने पर पहुंची चेकिंग टीम ने जब जांच शुरू की तो कुछ लोग उनके साथ मारपीट करने पर उतर आए. इसमें बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर समेत 2 कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं. दोनों का सरकारी ट्रामा सेंटर में इलाज कराया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त जमीनों पर बनेगी पुलिस चौकी, पार्किंग और फ्लैट्स


अवैध तरीके से चलाता है भारी मशीनें
घायल जूनियर इजीनियर राजेंद्र सिंह का कहना है कि बिजली विभाग ने विद्युत चोरी पर नजर रखने के लिए चेकिंग टीम बनाई है. यह टीम ध्यान रखती है कि कहां-कहां बिजली चोरी हो रही है और उसे रोकती है. राजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें जिले के शंकरपुर इलाके से बिजली चोरी होने की खबर मिली थी. इसे रोकने के लिए बिजली चेकिंग टीम के 8 लोग वहां पहुंचे. मौके पर पहुंच कर पता चला कि लकूरी सिंह नाम का व्यक्ति जो आटा चक्की चलाता है, वह कटिया डाल कर बिजली चोरी कर रहा है.


ये भी पढ़ें: मार्केट में दिख रही है काली गाजर तो जरूर घर लाएं, होंगे ये चमत्कारिक फायदे


रोकने पर पूरी टीम के साथ की मारपीट
लकूरी सिंह की चक्की पर पहुंच कर देखा गया कि वहां मीटर से पहले केबल तार लगी थी, जहां से वह बिजली चोरी कर अवैध तरीके से चक्कियां और हीटर चलाता है. दोनों ही मशीनें भारी मात्रा में बिजली की खपत करती हैं. इसके खिलाफ जब उससे बात की गई तो कुछ लोगों ने मिलकर पूरी टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी. 8 लोगों की टाम में जूनियर इंजीनियर राजेंद्र सिंह और लाइन मैन जय दयाल घायल हो गए. वहीं, बाकियों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई.


WATCH LIVE TV