माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त जमीनों पर बनेगी पुलिस चौकी, पार्किंग और फ्लैट्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand809318

माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त जमीनों पर बनेगी पुलिस चौकी, पार्किंग और फ्लैट्स

शासन के आदेश के बाद प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक और उसके करीबियों के खिलाफ 5 सितंबर से 15 दिसंबर तक कुल 32 कार्रवाई कर हजारों वर्ग गज सरकारी जमीन मुक्त कराई है. 

अतीक अहमद (फाइल फोटो)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते बुधवार घोषणा की थी कि माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों, शिक्षकों, पत्रकारों और एडवोकेट के लिए आवास बनाए जाएंगे. इस घोषणा के बाद प्रशासन और प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने तैयारी भी शुरू कर दी है. अभी के लिए 5 संपत्तियों को चिह्नित किया गया है जिनमें से 2 पर पुलिस स्टेशन और पार्किंग बनेंगे और बाकियों पर फ्लैट. DM के निर्देश पर विकास प्राधिकरण प्रस्ताव और डीपीआर बनाने की तैयारी में जुट गया है. 

ये भी पढ़ें: रामनगरी के विकास के लिए आएंगे ग्लोबल कंसल्टेंट, अयोध्या बनेगा पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र

प्रशासन ने कुर्की कर लगाए बोर्ड
शासन के आदेश के बाद प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक और उसके करीबियों के खिलाफ 5 सितंबर से 15 दिसंबर तक कुल 32 कार्रवाई कर हजारों वर्ग गज सरकारी जमीन मुक्त कराई है. कार्रवाई के बात जब्त की गई जमीनों पर प्रशासन ने बोर्ड भी लगा दिए थे.

ये भी पढ़ें: पिता ने लगाया अगवा होने और धर्म परिवर्तन का आरोप, बेटी बोली-5 साल पहले ही बदल लिया था धर्म

 

यह हैं संपत्तियां
पहले चरण में हाईकोर्ट पानी टंकी चौराहे पर कब्जा मुक्त जमीन पर पुलिस चौकी बनाई जाएगी. नवाब यूसुफ रोड पर कब्जा मुक्त हुई लगभग 500 वर्ग गज जमीन पर पार्किंग बनेगी. इसके अलावा, शिवकुटी और लूकरगंज में अतीक के कब्जे से मुक्त हुई जमीनों पर लोगों के लिए आवास बनाए जाएंगे. इसके लिए  DM द्वारा राजस्व विभाग से अनुमति लेकर नो प्रॉफिट, नो लॉस के आधार पर काम शुरू होगा. माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई अन्य संपत्तियों के स्वामित्व की जांच कर वरिष्ठ अधिकारी निर्णय लेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news