नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के पहले मामले की खबर चर्चा में है. पीड़ित मरीज का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि यह शख्स गाइड का काम करता है और इटली से आए कुछ पर्यटकों (foreign tourists) के संपर्क में था जो कि आगरा और जयपुर घूमने आए थे.


यह मामला करीब दो हफ्ते पहले का है. इस मामले पर जानकारी देते हुए नोएडा CMO डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया, 'ये गाइड दिल्ली में ही रहता है. दिल्ली से ही ये दूसरे राज्य में गया था. इसका एक घर नोएडा और एक घर मुजफ्फरनगर में भी है, इसलिए इसे नोएडा पर थोपना ठीक नहीं'


गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. भारत ने विदेश से आने वाले यात्रियों के वीजा सस्पेंड कर दिए हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि यदि जरूरत न हो तो विदेश यात्रा से बचें. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 60 मरीजों की पुष्टी हो चुकी है.


बता दें दुनियाभर में कोरोना से अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO)ने कोरोना वायरस (Corona Virus)को महामारी घोषित कर दिया है.


ये वीडियो भी देखें: