पैसे वसूलने के लिए फर्जी TTE बना शख्स, GRP ने दबोचा, JNU से है खास कनेक्शन
पैसेंजर्स को जब आरोपी शुभम पर शक हुआ तो ट्रेन में तैनात असली टीटीई तक बात पहुंचाई गई. इसके बाद GRP को सूचित किया गया.
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में GRP (Government Railway Police) ने एक फर्जी टीटीई (Train TickeT Examiner) को धर दबोचा है. ये नकली टीटीई लोगों से पैसे वसूलता पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स दिल्ली का निवासी है और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में M.Phil का स्टूडेंट था.
ये भी पढ़ें: मेरठ का अग्निकांड: धधकती आग में जलते लोग, कोई घुसा गोबर में तो कोई नहा रहा था रेत-मिट्टी से
कैश न होने पर पैसेंजर्स से पैसे वसूलने का बनाया प्लान
फिलहाल सरकारी रेलवे पुलिस फोर्स ने दीप शुभम नाम के इस शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है. मामला नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि 28 साल का शुभम प्रयागराज जा रहा था और उसके पास कैश नहीं था. ऐसे में उसने प्लान बनाया कि नीले रंग का कोट पहन कर वह TTE बन जाएगा और लोगों से पैसे वसूल लेगा. लेकिन जब पब्लकि को शक हुआ तो उसकी चोरी पकड़ी गई.
ये भी पढ़ें: मास्क के लिए कटा चालान तो बिजली कर्मियों ने कर दी कोतवाली और दारोगा के घर की बत्ती गुल
पहले भी कई लोगों से कर चुका है फ्रॉड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैसेंजर्स को जब आरोपी शुभम पर शक हुआ तो ट्रेन में तैनात असली टीटीई तक बात पहुंचाई गई. इसके बाद GRP को सूचित किया गया. फिर जब अलीगढ़ स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो जीआरपी के जवान आ गए और शुभम को ट्रेन से नीचे उतार लिया गया. अब आरोपी पर केस दर्ज हो चुका है और पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे डाल दिया है. वहीं, पुलिस जब उसके परिवारवालों के पास पूछताछ के लिए पहुंची तो घरवालों ने बताया कि शुभम के पास कोई काम नहीं है. चंद पैसों के लिए वह लोगों के साथ फ्रॉड करता रहता है.
WATCH LIVE TV