कुछ दिनों से कस्बा पुलिस फेस मास्क न लगाने पर लोगों का चालान काट रही है. ऐसा ही बीते गुरुवार भी किया जा रहा था. तभी रबूपुरा इलाके के बिजली डिपार्टमेंट के कर्मियों का भी चालान कटा. फिर हुआ ये...
Trending Photos
गौतमबुद्ध नगर: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है और मास्क न लगाने पर लोगों का चालान काटा जा रहा है. वहीं, नोएडा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो शायद आपको हैरान कर दे. यहां पर बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों ने दारोगा पर फिजूल चालान काटने का आरोप लगा दिया. दारोगा के इस एक्शन से इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के वर्कर्स गुस्से में आ गए और रबूपुरा कोतवाली की बिजली ही काट दी. इतना ही नहीं, बिजली विभाग के कर्मियों ने दारोगा के घर की बिजली भी गुल कर दी.
ये भी पढ़ें: अस्पताल की लापरवाही! रेडिएंट वॉर्मर में झुलसने से नवजात की मौत, 5 हिरासत में
आरोप- दारोगा अवैध तरीके से करते हैं बिजली का इस्तेमाल
बिजलीकर्मियों का कहना है कि दारोगा साहब अवैध रूप से बिजली खर्च कर रहे थे. वहीं, रबूपुरा कोतवाली में भी बिजली उधार पर ही चल रही है. कोतवाली पर अभी विभाग के लाखों रुपये बकाया हैं. बिजली काटने के थोड़े समय बाद ही विभाग के आलाधिकारियों ने इस लड़ाई को खत्म करवाते हुए वापस बिजली की सप्लाई शुरू करवा दी है.
ये भी देखें: Video: भैंसा लेकर गलियों में आ गए यमराज, कहा- "मेरा वर्कलोड मत बढ़ाओ भाई, मास्क लगाओ"
"बेवजह काटा गया चालान"
मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि कुछ दिनों से कस्बा पुलिस फेस मास्क न लगाने पर लोगों का चालान काट रही है. ऐसा ही बीते गुरुवार भी किया जा रहा था. तभी रबूपुरा इलाके के बिजली डिपार्टमेंट के कर्मियों का भी चालान कटा. लेकिन उनका कहना है कि मास्क होने के बावजूद दारोगा ने जानबूझकर यह कार्रवाई की है, जो कि गलत है.
ये भी पढ़ें: नहीं मिलेगी PM Kisan Samman Nidhi की 8वीं किस्त, अगर नहीं है इन पेपर्स में आपका नाम
पुलिस ने दी जानकारी
वहीं, पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि दारोगा ने कुछ बिजली कर्माचरियों का चालान किया था. इस बात से गुस्साए उन लोगों ने कोतवाली और दारोगा के घर की बिजली काट दी. हालांकि, विभाग के बड़े अधिकारियों ने सुलह कराते हुए बिजली की सप्लाई वापस चालू कर दी है.
WATCH LIVE TV